PBKS vs MI, IPL 2025 Qualifier 2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. अब 3 जून को पंजाब किंग्स का मुकाबला फाइनल में आरसीबी से होगा. दोनों ही टीमों के लिए ये यादगार लम्हा होगा क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला खिताब जीतने के लिए मैदान में होंगी. इस मैच की बात करें तो ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, बारिश के चलते ये मैच करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुआ लेकिन एक भी ओवर की कटौती नहीं की गई है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्या और तिलक की शानदार पारी और नमन धीर की आतिशी बैटिंग के दम पर पंजाब के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19वें ओवर में ही ये मैच 5 विकेट से जीत लिया.
ऐसी रही पंजाब की बल्लेबाजी
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने 'इम्पैक्ट सब' प्रभसिमरन सिंह का विकेट सस्ते में गंवा दिया. प्रभसिमरन 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद जोश इंग्लिस और प्रियांश के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप हुई. प्रियांश 20 रनों के निजी स्कोर पर 'इम्पैक्ट सब' अश्विनी कुमार का शिकार बने. फिर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया, जब उन्होंने जोश इंग्लिस का तूफानी पारी का अंत किया. इंग्लिस ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 38 रन बनाए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा के बीच शानदार साझेदारी हुई. लेकिन 16वें ओवर में नेहाल वढेरा का विकेट गिर गया. इसी के साथ 84 रनों की साझेदारी भी खत्म हो गई. नेहाल के बल्ले से 48 रनों की पारी आई. लेकिन श्रेयस अय्यर टिके रहे और अय्यर ने 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. लेकिन इसी बीच 17वें ओवर में शशांक सिंह रन आउट हो गए और पंजाब को पांचवा झटका लगा. लेकिन इसके बाद अय्यर ने मोर्चा संभाला और कप्तानी पारी खेलते हुए पंजाब को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी.
अय्यर ने नाबाद 41 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम फाइनल में पहुंच गई है और अब 3 जून को उसका मैच आरसीबी से होगा. दोनों ही टीमें इस लीग का पहला खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी.
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
टॉस के बाद अचानक आई बारिश के चलते ये मैच करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. पारी का आगाज रोहित शर्मा और बेयरस्टो ने किया लेकिन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में स्टोइनिस ने रोहित शर्मा का विकेट झटक लिया. स्टोइनिस का ये इस सीजन का पहला विकेट था. उन्हें इस सीजन अपने 14वें ओवर में पहली कामयाबी मिली. रोहित के बल्ले से केवल 8 रन ही आए. इसके बाद तिलक वर्मा और बेयरस्टो ने मुंबई को संभाला. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 65-1 था. लेकिन 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई को दूसरा झटका लगा जब बेयरस्टो 38 रन बनाकर 70 के स्कोर पर आउट हो गए.
लेकिन इसके बाद सूर्या और तिलक में अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने मुंबई का स्कोर 10 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 14वें ओवर में मुंबई को तीसरा झटका लगा जब सूर्या 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगले ही ओवर में तिलक वर्मा भी 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या और नमन में अच्छी साझेदारी हुई लेकिन 18वें ओवर में हार्दिक का विकेट गिर गया. हार्दिक के बल्ले से 15 रन निकले. लेकिन इसके बाद नमन धीर ने शानदार पारी खेली और मुंबई का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. नमन ने 18 गेंद में 37 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने पंजाब के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली.
इम्पैक्ट सब: अश्विनी कुमार
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह
जानें किसका पलड़ा है भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 34 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 17 और पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं.
मुंबई Vs पंजाब H2H
कुल IPL मैच: 34
मुंबई ने जीते: 17
पंजाब ने जीते: 17