इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-30 में आज (14 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा.
क्या हार का सिलसिला तोड़ पाएगी चेन्नई?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मौजूदा सीजन में छह मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पहला मैच जीतने के बाद मोमेंटम खो चुकी है और उसने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके आईपीएल में लगातार पांच मुकाबले हारी है. ये भी पहली बार हुआ है कि चेन्नई ने एक सीजन में अपने गढ़ चेपॉक में लगातार तीन मुकाबले गंवाए. अब लखनऊ का लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखने पर होगा, वहीं पांच बार की चैम्पियन सीएसके विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स के पास रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे के रूप में दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन उनसे पहली गेंद से ही जोरदार बल्लेबाजी की उम्मीद करना सही नहीं रहेगा. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आने वाले राहुल त्रिपाठी पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा. टीम को अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से भी बेहतर प्रदर्शन की दरकार है. 'पावर हिटर' शिवम दुबे भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे. जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी बारी आने पर तूफानी बैटिंग करना चाहेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उसकी गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी थी, लेकिन गुजरात टाइटन्स (GT) पर जीत हासिल करने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. आवेश खान, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों ने जिस तरह से गुजरात टाइटन्स पर लगाम कसी, वो देखना शानदार था.
लखनऊ की पिच पारंपरिक रूप से धीमी है और बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है. पिच निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के लिए अनुकूल है जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो अब तक 40 रन ही बना सके हैं. मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में पंत ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ओपनिंग की थी, फिर भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
प्लेइंग-11 में होंगे ये बदलाव...
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें है. धोनी की टीम इस मैच में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को मौका दे सकती है, जिनका निकोलस पूरन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. पथिराना वेस्टइंडीज के इस इस बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में चार बार आउट कर चुके हैं. दूसरी ओर लखनऊ के लिए इस मैच में मिचेल मार्श खेलते नजर आ सकते हैं. मिचेल मार्श अपनी बेटी के बीमार पड़ने के चलते पिछला गेम मिस कर गए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.
फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी.
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ एक मैच जीता, जबकि 3 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाले हुए थे, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली थी.
चेन्नई vs लखनऊ H2H
कुल मैच: 5
लखनऊ जीता: 3
चेन्नई जीता: 1
बेनतीजा: 1
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.