IPL 2025 में 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हुआ. इस मुकाबले के बाद एक विवादित घटना सामने आई. जहां दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह को दो थप्पड़ मार दिए.
यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. हालांकि दोनों खिलाड़ी पहले हंसते हुए दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही रिंकू को दूसरा थप्पड़ कुलदीप ने मारा, इस पर वो सीरियस हो गए. इस हरकत ने क्रिकेट फैन्स को 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए 'आईपीएल थप्पड़कांड' की याद दिला दी. उस पुराने मामले में स्थिति काफी गंभीर हो गई थी, जबकि इस बार मामला मजाक के तौर पर देखा जा रहा है, पर इस बारे में चीजें स्पष्ट नहीं हैं.
Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh twice 😭😭 pic.twitter.com/uWAFRgA4YX
— Keshav Altx (@KohliGOAT82x) April 29, 2025
कुलदीप और रिंकू सिंह के बीच क्या हुआ? तो वह समझ लीजिए... दिल्ली की टीम घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर लगातार दूसरा मैच हार गई. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनको 14 रनों से शिकस्त दी.
इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई. जहां मैच खत्म होने कुछ पल बाद ही दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव को लाइव टीवी पर केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया.
पूरा मामला तब सामने आया जब 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मैच के बाद पोस्ट प्रजेंटेशन के लिए खड़े हुए थे. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि कुलदीप, रिंकू और अन्य खिलाड़ी मैच के बाद मजाकिया मूड में दिख रहे हैं. इसी बीच कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ मारा दिया. एकबारगी को लगा यह शायद मजाक में हुआ है. लेकिन यह रिंकू को अच्छा नहीं लगा, वह यह देखकर शर्मिंदा हो गए और हैरान दिखे. इसके बाद कुलदीप ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारा. लेकिन इस बार रिंकू गुस्से में नजर आए.
वायरल वीडियो क्लिप में कोई ऑडियो नहीं है, इसलिए कुलदीप की हरकत के पीछे का संदर्भ पता नहीं चल पाया है. न ही कमेंटेटरों ने मैच के बाद अपने विश्लेषण के दौरान इस घटना के बारे में कुछ कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स कुलदीप से नाराज नजर आए. उन्होंने इसे उनका सबसे खराब व्यवहार बताया. जबकि कुछ ने बीसीसीआई से कुलदीप यादव बैन करने की मांग कर डाली.
Kuldeep slapping Rinku😭😭 @imkuldeep18 @rinkusingh235 #IPL #KuldeepYadav #RinkuSingh #DCvKKR pic.twitter.com/vL0WJ0Ld8h
— DM (@DM_20_12) April 29, 2025
याद आया श्रीसंत-भज्जी का थप्पड़कांड
कुलदीप और रिंकू सिंह की घटना ने आईपीएल 2008 में श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच 'थप्पड़कांड' की याद दिला दी. तब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद हरभजन सिंह को उस आईपीएल सीजन के लिए बैन कर दिया गया था.
2008 में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे. एक मैच के दौरान, इन दोनों के बीच मैदान पर बहस हो गई, जो बाद में थप्पड़ तक पहुंच गई. हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मैदान पर श्रीसंत रोते हुए नजर आए थे. हालांकि, एक अरर्से बाद हरभजन ने इस बात के लिए श्रीसंत से माफी भी मांगी थी. वहीं श्रीसंत ने हरभजन सिंह को अपना बड़ा भाई कहा था.