scorecardresearch
 

IPL में आज डबल धमाल... पहले मैच में रहाणे vs पंत, धोनी-अय्यर से भी दमदार खेल की आस

आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होगी. जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होना है.

Advertisement
X
Ajinkya Rahane and Rishabh Pant (Photo-PTI)
Ajinkya Rahane and Rishabh Pant (Photo-PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज (8 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. कोलकाता और लखनऊ दोनों ने ही इस सीजन चार मुकाबले खेलकर दो में जीत हासिल की है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे केकेआर की कप्तानी करेंगे, वहीं ऋषभ पंत के कंधों पर लखनऊ की टीम की बागडोर रहेगी.

वरुण-नरेन की फिर चलेगी फिरकी!

कोलकाता और लखनऊ का मुकाबला पहले 6 अप्रैल को ही होना था, लेकिन त्योहारों के चलते इस मैच की तारीख में बदलाव हुआ. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह ने उस मैच में शानदार बैटिंग की. क्विंटन डिकॉक और आंद्रे रसेल सनराइजर्स के खिलाफ नहीं चल पाए, लेकिन अब वो लय प्राप्त करना चाहेंगे. तेज गेंदबाजों वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा से एक बार फिर शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी. मोईन अली, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती भी धीमी पिच पर अपना जादू चलाने के लिए बेताब होंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई और एम. सिद्धार्थ के रूप में स्पिन के अच्छे विकल्प मौजूद हैं. वहीं फास्ट बॉलिंग यूनिट में शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप जैसे गेंदबाज हैं. निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने एलएसजी के लिए शानदार बैटिंग की है. वहीं एडेन मार्करम, डेविड मिलर, आयुष बदोनी और अब्दुल समद किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का सबब है. पंत फॉर्म में वापसी के लिए बेताब होंगे.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 2 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में दो मैच खेले गए थे, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सफलता हासिल की.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर.

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वॉड: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिगवेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश सिंह, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, राजवर्धन सिंह हेंगरगेकर, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्किया, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया.

Advertisement

दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होना है. यह मैच न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7. 30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे. वहीं सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने ही दो-दो मैच जीते हैं. हालांकि पंजाब ने केवल तीन मैच खेले, जबकि चेन्नई की टीम चार मुकाबले खेल चुकी है.

सीएसके इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार की हैट्रिक पूरी कर चुकी है. जबकि पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार का सामना किया था. हालांकि मौजूदा फॉर्म के साथ-साथ कागज पर, श्रेयस अय्यर की टीम सीएसके की तुलना में अधिक संतुलित दिख रही है. आखिरी ओवरों में धोनी की उपस्थिति 'येलो ब्रिगेड' के लिए कभी वरदान साबित होता था, लेकिन इस सीजन माही अपनी चमक खोते दिख रहे हैं. वैसे धोनी अब भी प्रशंसकों के दिलों पर राज करते हैं और जब वे मैदान पर उतरते हैं, तो जयकारे लगते हैं.

विपक्षी टीमें सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने और 180 से ऊपर का स्कोर बनाने का प्रयास करती हैं, यह जानते हुए कि चेन्नई की टीम के लिए रनचेज मुश्किल होता है. रनचेज के दौरान शिवम दुबे पर चेन्नई की टीम निर्भर रहती है, लेकिन वो इस सीजन में उतना अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं. सीएसके का टॉप आर्डर भी चल नहीं पा रहा है, जबकि बीच के ओवर्स में टीम के खिलाड़ी तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसा देखने को मिला था.

Advertisement

धोनी को इस बॉलर से रहना होगा सावधान

अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल निश्चित रूप से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे. चहल और धोनी का आईपीएल में 10 बार सामना हुआ है और इस दौरान हरियाणा के गेंदबाज ने धोनी को पांच बार आउट किया है. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा शानदार लय में हैं, जो टीम के लिए अच्छी बात है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही तगड़ा मुकाबला रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 16 जीते, जबकि पंजाब को 14 मैचों में सफलता मिली. जब पिछली बार दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रनों से जीत हासिल की थी.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी (विकेटकीपर), आंद्रे सिद्धार्थ सी.

Advertisement

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, एरॉन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement