scorecardresearch
 

Karun Nair, IPL 2025: कमबैक हो तो ऐसा! मैच हारी दिल्ली, पर दिल जीत गए करुण नायर, यॉर्कर किंग बुमराह भी पड़े फीके

करुण नायर जैसी फॉर्म हैं, वैसे में उन्हें भारतीय टीम में वापसी का एक चांस तो जरूर मिलना चाहिए. अब देखना होगा कि वो फिर कब टीम इंडिया में वापसी करते हैं. करुण मन ही मन भारतीय चयनकर्ताओं से कह रहे होंगे- मुझे एक और मौका दो...

Advertisement
X
Karun Nair
Karun Nair

करुण नायर... टीम इंडिया को वो क्रिकेटर जिसने कभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं. करुण हालांकि उस तिहरे शतक के बाद अपनी चमक खो बैठे और इंटरनेशनल क्रिकेट से आउट हो गए. बाद में खराब फॉर्म की वजह से करुण को कर्नाटक की रणजी टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया.

Advertisement

कहते हैं कि सब दिन एक समान नहीं होता है.... करुण नायर एक बार फिर अपने पुराने दिनों में लौट आए हैं और बल्ले से धमाल मचा रहे... करुण ने पहले हालिया घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगाया और अब इंडियन प्रीमियर में लीग में जबरदस्त वापसी की है. ऐसी वापसी, जिसे देखकर फैन्स भी दंग रहे.

करुण नायर लगभग 3 साल बाद बाद आईपीएल मैच खेलने उतरे, वो भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से मुंबई इंडियंस (MI) के विरुद्ध. करुण को शुरुआती इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन जब दिल्ली ने रनचेज के दौरान पहली ही गेंद पर विकेट खो दिया, तो करुण को बतौर 'इम्पैक्ट सब' बैटिंग के लिए भेजा गया. दिल्ली टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सही साबित हुआ. करुण आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर रनों की बौछार करने लगे.

Advertisement

करुण नायर ने देखते ही देखते सिर्फ 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. ये फिफ्टी उन्होंने पावरप्ले में ही पूरी कर ली. यह आईपीएल में लगभग सात साल बाद उनकी पहली फिफ्टी रही. करुण ने इस दौरान 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा. छठे ओवर में तो करुण ने बुमराह के खिलाफ 18 रन बटोरे. किसी आईपीएल मैच में बुमराह के एक ओवर में ये भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन रहे.

IPL में एक ओवर में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
26- पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स), 2022
20- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स), 2018
18- करुण नायर (दिल्ली कैपिटल्स), 2025*
17- फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स), 2021

पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन
78 (24)- जेक फ्रेजर-मैकगर्क vs मुंबई इंडियंस, 2024
50 (20)- जेक फ्रेजर-मैकगर्क vs राजस्थान रॉयल्स, 2024
50 (22)- करुण नायर vs मुंबई इंडियंस, 2025*

करुण नायर जब तक क्रीज पर थे, तब तक दिल्ली की टीम रनचेज में काफी आगे थी. उसका स्कोर एक समय 11.3 ओवर में दो विकेट पर 135 रन था. ऐसा लग रहा था कि करुण अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी बना सकते हैं. लेकिन मिचेल सेंटनर के उस ओवर की अगली गेंद पर ही करुण बोल्ड हो गए. करुण ने सिर्फ 40 गेंदों का सामना किया और 89 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े. करुण का ये आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.

Advertisement

करुण नायर के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दिल्ली 206 रनों के टारगेट को चेज करने से थोड़ी दूर रह गई और उसका स्कोर 193 तक ही जा पाया. 19वें ओवर में लगातार तीन रन आउट के चलते भी दिल्ली का गेम बिगड़ा. दिल्ली मैच हार गई. लेकिन करुण की ये इनिंग्स लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

karun
करुण नायर, फोटो: BCCI

देखा जाए तो अरसे बाद आईपीएल में बुमराह की किसी बल्लेबाज ने इतनी धुनाई की. बुमराह के खिलाफ करुण नायर ने 9 गेंदें खेलीं और 26 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे. आईपीएल के किसी एक मैच में बुमराह के विरुद्ध किसी भारतीय खिलाड़ी के ये दूसरे सर्वाधिक रन रहे. इस मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 2016 के सीजन में इस गेंदबाज के खिलाफ 16 बॉल पर 27 रन बनाए थे.

IPL मैच में बुमराह के खिलाफ सर्वाधिक रन (भारतीय खिलाड़ी)
27 (16) - शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद), 2016
26 (9) - करुण नायर (दिल्ली कैपिटल्स), 2025*
25 (11) - राहुल त्रिपाठी (कोलकाता नाइट राइडर्स), 2021
25 (9) - ऋद्धिमान साहा (गुजरात टाइटन्स), 2022
23 (12) - विराट कोहली (RCB), 2015

33 वर्षीय करुण नायर 1077 दिनों के बाद कोई आईपीएल मैच खेलने उतरे थे. करुण ने इससे पहले 2022 सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रतिनिधित्व किया था. फिर वो 2023 और 2024 के सीजन से नदारद रहे. फिर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में करुण को केवल 50 लाख रुपये में खरीदा. करुण ने यदि घरेलू क्रिकेट में रन नहीं बनाए होते तो शायद इस मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहते.

Advertisement

बता दें कि करुण नायर ने पिछले घरेलू सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए कुल 9 शतक जड़े. करुण ने इस दौरान विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 में बेहद धांसू प्रदर्शन किया था. करुण ने 8 पारियों में 389.50 के एवरेज से 779 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे. करुण ने 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122*, 88* और 27 के स्कोर बनाए. यानी वो सिर्फ दो पारियों में आउट हुए.

करुण नायर की कप्तानी में विदर्भ की टीम फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उसे कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रणजी ट्रॉफी 2024-25 की बात करें, तो करुण ने कुल 9 मैचों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले. करुण के दमदार प्रदर्शन के दम पर विदर्भ तीसरी बार रणजी चैम्पियन बनने में कामयाब रहा था.

karun
तिहरा शतक जड़ने के बाद करुण नायर, फोटो: AFP

करुण नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी. हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम से बाहर हैं. करुण ने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. करुण भारत के लिए दो वनडे मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए.

Advertisement

करुण नायर को भारतीय टीम से बाहर किए जाने का दर्द अब भी है. 10 दिसंबर 2022 को करुण नायर ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जिसका चर्चा खूब होती है. इस ट्वीट में उन्होनें लिखा था, 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.' करुण का ये ट्वीट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा के बाद आया था. तब उन्हें कर्नाटक की रणजी टीम में भी मौका नहीं मिला था.

करुण नायर अब जैसी फॉर्म हैं, वैसे में उन्हें भारतीय टीम में वापसी का एक चांस तो जरूर मिलना चाहिए. करुण को भी टीम इंडिया में वापसी का पूरा भरोसा है. अब देखना होगा कि वो फिर कब टीम इंडिया में वापसी करते हैं. करुण मन ही मन भारतीय चयनकर्ताओं से कह रहे होंगे- मुझे एक और मौका दो...

Live TV

Advertisement
Advertisement