पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस ने अब तक चार में से तीन मुकाबले गंवाए हैं. अब हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल (सोमवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है.
बुमराह 7 अप्रैल को खेलेंगे कमबैक मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड को जॉइन कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बुमराह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की मेडिकल टीम से मंजूरी के बाद टीम से जुड़े हैं.
जसप्रीत बुमराह अब आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी इस बात की पुष्टि की है. स्पोर्ट्स टुडे को सूत्रों ने बताया था कि बूम बूम बुमराह ने कल (5 अप्रैल) एक अभ्यास मैच खेला लिया था. फिर बुमराह आज (6 अप्रैल) एक और प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे.
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति मुंबई इंडियंस को साफ खलती नजर आई थी. बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस ने सत्यनारायण राजू और अश्विनी कुमार जैसे युवा तेज गेंदबाजों को डेब्यू का मौका दिया. साथ ही ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की. कप्तान हार्दिक पंड्या लाइन-अप में अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मौजूद रहे.
देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह साल 2013 से आईपीएल का पार्ट हैं और वो तब से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. बुमराह ने आईपीएल में अब तक 133 मैच खेलकर 165 विकेट लिए हैं. बूम बूम बुमराह ने आईपीएल 2023 का सीजन पूरी तरह मिस किया था, तब उन्हें पीठ में चोट लगी थी. बुमराह इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे थे. बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान इंजरी हुई थी.