scorecardresearch
 

IPL 2024, Royal Challengers Bengaluru: विराट कोहली का सपना होगा पूरा... ये 3 फैक्टर्स दे रहे RCB की खिताबी जीत की गारंटी!

विराट कोहली की टीम ने जिस तरह की वापसी की है, उसने उम्मीदें जगा दी हैं. आरसीबी अब आईपीएल खिताब जीतने से तीन कदम दूर है. यदि आरसीबी का प्रदर्शन बरकरार रहा तो उसका खिताबी जीत का सपना इस बार पूरा हो सकता है.

Advertisement
X
Virat Kohli was pumped up as RCB stormed into the playoffs of IPL 2024 (AP Photo)
Virat Kohli was pumped up as RCB stormed into the playoffs of IPL 2024 (AP Photo)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. अब 22 मई (बुधवार) को अहमदाबाद में होने वाले एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा.

हार पर हार... फिर की जोरदार वापसी

देखा जाए तो आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. एक समय आरसीबी के शुरुआती 8 मैचों में एक जीत के चलते सिर्फ दो अंक थे और वह लगातार छह मैच गंवा चुकी थी. तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना पाएगी. तब आरसीबी आखिरी पायदान पर थी और खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी गिरा हुआ था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह फैन्स कभी नहीं भूलेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोरदार कमबैक करते हुए ना सिर्फ जीत का 'सिक्सर' लगाया, बल्कि प्लेऑफ में भी एंट्री मारी. आरसीबी ने जिस तरह की वापसी की है, उसने फैन्स की उम्मीदें जगा दी हैं. आरसीबी खिताब जीतने से अब तीन कदम दूर है. यदि विराट कोहली की आरसीबी का प्रदर्शन बरकरार रहा तो उसका खिताबी जीत का सपना इस बार पूरा हो सकता है.

Advertisement

हालंकि आरसीबी को पहले एलिमिनटेर मैच जीतना होगा, तब जाकर क्वालिफायर-2 मैच में उसे जगह मिलेगी. क्वालिफायर-2 मैच जीतने पर फाइनल मुकाबले में उसकी जगह पक्की होगी, जहां उसे दमदार खेल दिखाना होगा. वैसे तीन ऐसे फैक्टर्स बनते दिख रहे हैं, जो RCB की खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.

बल्ले से किंग कोहली की धांसू फॉर्म

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 155.60 और औसत 64.36 रहा है. कोहली ने मौजूदा सीजन में पांच अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. फिलहाल ऑरेंज कैप किंग कोहली के ही पास है. कोहली बड़े मैचों के प्लेयर माने जाते हैं और वो जैसे फॉर्म में हैं, उसके चलते प्लेऑफ मैचों में उन्हें रोक पाना विपक्षी गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा काम रहेगा.

टीम के खिलाड़ियों में गजब का आत्मविश्वास

आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह अब विजय रथ पर सवार है और लगातार छह मैच जीत चुकी है. टीम के खिलाड़ी शुरुआती मैचों में मिली नाकामियों को भूल चुके हैं और एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन कर रहे. बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग में अब कमियां ना के बराबर दिख रही हैं. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी भी शानदार दिख रही है. कुल मिलाकर टीम का हौसला काफी बुलंद है और खिलाड़ी नॉकआउट मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

गेंदबाजी थी कमजोर कड़ी, लेकिन अब...

आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी यूनिट थी, लेकिन अब वह टीम की ताकत बनकर उभरी है. यश दयाल (15 विकेट) लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं मोहम्मद सिराज (13 विकेट) और कैमरन ग्रीन (9 विकेट) भी फॉर्म में लौट आए हैं. स्पिन गेंदबाजी में भी जान दिख रही है. स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल जैसे पार्टटाइमर भी सफलता हासिल कर रहे हैं. वहीं लेग-स्पिनर कर्ण शर्मा ने भी खुद को साबित किया है और नाजुक मौकों पर सफलताएं दिलाई हैं. आरसीबी के गेंदबाज अब टारगेट को सफलतापू्र्वक डिफेंड कर रहे हैं. सीएसके के खिलाफ मैच में भी ऐसा देखने को मिला था.

प्लेऑफ का समीकरण

क्वालिफायर-1
कोलकाता Vs हैदराबाद  -  अहमदाबाद   - 21 मई

एलिमिनेटर
राजस्थान Vs बेंगलुरु  -  अहमदाबाद   - 22 मई

क्वालिफायर-2
क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम Vs एलिमिनेटर की विजेता  -  चेन्नई   - 24 मई

फाइनल
क्वालिफायर-1 की विजेता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता   -  चेन्नई   - 26 मई

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement