KKR Team, IPL 2024 Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब तेजी से अपने खिताबी मुकाबले की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान पहले क्वालिफायर में धांसू अंदाज में जीत दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल में चौथी बार एंट्री मार ली है. जबकि यही मुकाबला हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को अब क्वालिफायर-2 खेलना है.
यह दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच में हैदराबाद की टक्कर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. राजस्थान ने एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. मगर उससे पहले बता दें कि IPL में पिछले 6 साल से एक गजब का संयोग बनता हुआ आ रहा है. यदि इस बार भी यह संयोग सच हुआ तो एक टीम है, जिसका चैम्पियन बनना लगभग तय हो जाएगा.
क्वालिफायर-1 की विजेता टीम ही चैम्पियन बन रही
यह टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स है. दरअसल, यह गजब संयोग क्वालिफायर-1 मुकाबले से जुड़ा हुआ है. 2018 से यह सिलसिला शुरू हुआ है. इसमें पहला क्वालिफायर मुकाबला जीतने वाली टीम ही खिताब भी जीतती आ रही है.
सरल शब्दों में कहें तो 2018 यानी पिछले 6 सीजन से क्वालिफायर-1 मुकाबला जीतने वाली टीम ही खिताब भी जीतती आ रही है. इस दौरान एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है कि क्वालिफायर-2 की विजेता ने खिताब जीता हो. यदि इस बार भी ऐसा होता है, तो फिर KKR टीम का खिताब जीतना लगभग पक्का है.
2017 में आखिरी बार मुंबई ने रचा था इतिहास
क्वालिफायर-2 मुकाबला जीतने वाली टीम आखिरी बार 2017 में ही चैम्पियन बनी थी. तब यह उपलब्धि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने हासिल की थी. तब मुंबई को क्वालिफायर-1 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 20 रनों से हराया था. फिर मुंबई ने क्वालिफायर-2 में KKR को हराया.
इसके बाद फाइनल में MI टीम की टक्कर दोबारा पुणे से हुई. मगर इस बार मुंबई ने 1 रन से बाजी मार ली थी. इस सीजन के बाद से अब तक क्वालिफायर-2 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बन सकी है. मगर इस बार हैदराबाद या राजस्थान से उम्मीद जगी है. इनमें से कोई एक टीम इस संयोग को तोड़ सकती है.
IPL 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालिफायर-1 (KKR 8 विकेट से जीती)
कोलकाता Vs हैदराबाद - अहमदाबाद - 21 मई
एलिमिनेटर (राजस्थान टीम 4 विकेट से जीती)
राजस्थान Vs बेंगलुरु - अहमदाबाद - 22 मई
क्वालिफायर-2
हैदराबाद Vs राजस्थान - चेन्नई - 24 मई
फाइनल
कोलकाता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता - चेन्नई - 26 मई