KL Rahul IPL 2024 SRH vs LSG: 33 गेंदों पर 29 रन बनाम 36 गेदों पर 107 रन.... बस इस आंकड़े में लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हार की पूरी कहानी दर्ज है. केएल राहुल ने 'कछुआछाप' बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं SRH के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 36 गेंदों में 107 रन पावरप्ले में जड़ दिए और 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.
आईपीएल की जोड़ी 'ट्रेविषेक' (ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा) ने 8 मई को 58 गेंदों ( करीब10 ओवर) में 166 रन का टारगेट हासिल किया. जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. यानी लखनऊ की हार की कहानी 10-10 के आंकड़े (10 ओवर्स और 10 विकेट) में सिमटकर रह गई.
WHAT. A. CHASE 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
A 🔟-wicket win for @SunRisers with more than 🔟 overs to spare!
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/kOxzoKUpXK
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बहुत ही सुस्त गति से बल्लेबाजी की, ऐसा लगा ही नहीं कि वो टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं. लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआती 6 ओवर्स में उन्होंने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए. लखनऊ की टीम को शुरुआती दो झटके भुवनेश्वर कुमार ने क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस के रूप में दिए.
10 ओवर्स में जाकर स्कोर 57/3 हुआ, इस स्कोर पर ही केएल राहुल भी चलते बने. कुल मिलाकर लखनऊ की खराब शुरुआत के बाद केएल राहुल संभलकर खेले. लेकिन जब बारी तेज रन बनाने की आई तो वह आउट हो गए.

यहां ध्यान रहे कि केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह आईपीएल की सबसे स्लो बल्लेबाजी बन गई. मैच में हार मिलने के बाद केएल राहुल की अपनी बल्लेबाजी के कारण टीम मालिक संजीव गोएनका से भी तनातनी वाली बाचतीत हुई. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
This is just pathetic from @LucknowIPL owner
— SRI (@srikant5333) May 8, 2024
Never saw SRH management with players on the field or even closer to dressing room irrespective of so many bad seasons and still face lot of wrath for getting involved. Just look at this @klrahul leave this shit next year #SRHvsLSG pic.twitter.com/6NlAvHMCjJ
इस आईपीएल की एक पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट (30+ गेंदें)
77.41 तनुष कोटियन (31 गेंद में 24) बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर
87.87 केएल राहुल (33 गेंदों में 29) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
88.88 ईशान किशन (36 गेंदों में 32 रन ) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ
91.17 साई सुदर्शन (34 गेंदों 31 रन) बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर
For his stellar performance with the bat, Travis Head wins the Player of the Match award 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers pic.twitter.com/MCXUHtGxbn
IPL इतिहास में पावरप्ले में हाइएस्ट स्कोर
125/0 - हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, 2024
107/0 - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024
105/0 - कोलकाता vs बेंगलुरु, 2017
100/2 - चेन्नई vs पंजाब किंग्स, 2014
93/1 - पंजाब किंग्स vs कोलकाता 2024
सबसे कम गेंदों में 100+ रनों की पार्टनरशिप (IPL)
30 बॉल - ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा vs दिल्ली 2024
34 बॉल - ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा vs लखनऊ 2024 *
36 बॉल - हरभजन सिंह और जे सुचित vs पंजाब 2015
36 बॉल - क्रिस लिन और सुनील नरेन vs बेंगलुरु 2017
IPL मैच में शुरुआती 10 ओवरों में सबसे बड़ा स्कोर
167/0 (9.4) - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024 *
158/4 - हैदराबाद vs दिल्ली, 2024
148/2 - हैदराबाद vs मुंबई, 2024
141/2 - मुंबई vs हैदराबाद, 2024
सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत का रिकॉर्ड
62 बॉल - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024 (टारगेट: 166) *
57 बॉल - दिल्ली vs पंजाब किंग्स, 2022 (टारगेट: 116)
48 बॉल - डेक्कन चार्जर्स vs मुंबई, 2008 (टारगेट: 155)
केएल राहुल ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देख रह गए दंग
केएल राहुल हेड-अभिषेक की बल्लेबाजी देख सन्न रह गए, उन्होंने मैच के बाद कहा- मेरे पास शब्द नहीं है. हमने टीवी पर इस तरह की बल्लेबाजी देखी है, यह अनरीयल बैटिंग थी. दोनों ने अपनी सिक्स हिटिंग स्किल्स पर काफी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी है? उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से हमला कर दिया.
केएल राहुल ने आगे कहा- एक बार जब आप हारने लगते हैं, तो आपके लिए गए फैसलों पर प्रश्न उठते हैं. हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए तो हमें कोई रन गति नहीं मिल सकी. आयुष और निकी (निकोलस पूरन) ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया. अगर हमें 240 रन भी मिलते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे.
बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में 62 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया , जो टी20 क्रिकेट में 150 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा मार्जिन रहा. इससे पहले पिछली सबसे बड़ी जीत तब थी जब ब्रिस्बेन हीट ने 2018-19 बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 60 गेंद शेष रहते हुए 157 रनों को चेज किया था.