scorecardresearch
 

Rishabh Pant: समय से पहले कैसे फिट हो पाए ऋषभ पंत? NCA के डॉक्टर ने सुनाई पूरी कहानी

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत भी खेलते नजर आएंगे. ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में लगभग दो साल लगेंगे. मगर 14 महीने में ही उन्होंने पूरी रिकवरी कर ली. पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
Ricky Ponting with Rishabh Pant
Ricky Ponting with Rishabh Pant

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल के आगामी सीजन में स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत भी खेलते दिखेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की हालिया मेडिकल रिपोर्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फिट घोषित कर दिया गया था. पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं.

ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में लगभग दो साल लगेंगे और वह आईपीएल 2024 में भी भाग नहीं ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने 14 महीने में ही पूरी रिकवरी कर ली. ऋषभ पंत समय से पहले कैसे फिट हो पाए, इसकी पूरी कहानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के डॉक्टर ने सुनाई है. ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे.

NCA में फिजियोथेरेपिस्ट तुलसी युवराज ने बीसीसीआई से कहा, 'मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास से ऋषभ पंत ने रिहैब के दौरान हमें शत प्रतिशत देने के लिए प्रेरित किया. डॉक्टरों को लगता था कि उन्हें दो साल लगेंगे. एक बार एनसीए आने के बाद वह तेजी से रिकवर करते गए.'

पंत को इस खेल से मिली मदद

एनसीए में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निशांता बारदोलोइ ने कहा कि ऋषभ पंत बचपन में जिम्नास्ट भी रहे हैं, जिससे उनकी रिकवरी में मदद मिली. उन्होंने कहा, 'ऋषभ की जिम्नास्टिक की पृष्ठभूमि होने से हमें काफी मदद मिली. कई चीजों में यह बड़ा काम आया, मसलन जब उन्हें लगता कि वह आगे नहीं बढ़ सकते हैं तो वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो पाते थे. रिहैब काफी उबाऊ होता है. बार-बार एक ही चीज करना होता है, लेकिन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. जितना अधिक करेंगे, उतना ही जल्दी ठीक होंगे.'

Advertisement

पंत का ऐसा है रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने कहा ,'मैदान पर लौटकर बहुत खुश हूं. क्रिकेट के लिए मेरा प्यार बढ गया है. पहले भी मुझे इससे मुहब्बत थी, लेकिन अब यह बेइंतहा हो गई है.' ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन आए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. पंत ने 66 टी20 इंटरेशनल मैचों में 987 रन बनाए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement