IPL 2024, Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं, वहीं देश में लोकसभा चुनाव भी जारी है. आज (26 अप्रैल) दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है.
चुनावी महासमर के बीच आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच के दौरान 1983 की वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने भी वोटिंग को लेकर अपील की. RCB और SRH के बीच मुकाबला 25 अप्रैल को हैदराबाद में खेला गया. जहां RCB ने 35 रनों से जीत किया.
दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का यह वीडियो चुनाव आयोग ( Election Commission of India) ने X पर शेयर किया. जिसमें गावस्कर RCB और SRH के मैच की कमेंट्री के दौरान लोगों से वोटिंग की अपील कर रहे हैं. इसमें लोगों ने भी रिएक्शन दिए.
गावस्कर ने चुनावों को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के रूप में परिभाषित किया. गावस्कर ने इस दौरान कहा भारत के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए तैयार हैं.
Exercise your right and cast your vote !
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 25, 2024
Tune in to Sunil Gavaskar's voting appeal during #IPL match.#ChunavKaParv #DeshKaGarv #GeneralElections2024 pic.twitter.com/HWVyOG8fLI
वैसे भारत में आज (26 अप्रैल) 3 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गज राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. कुल 16 करोड़ वोटर्स के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे.
आज केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, वहीं जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर वोटिंंग हो रही है.