scorecardresearch
 

IPL 2024, CSK vs KKR Playing XI: धोनी की टीम में होगा बड़ा बदलाव... ये हो सकती है चेन्नई-कोलकाता की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 मैचों में जीत हासिल की.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और मोईन अली. (@BCCI)
महेंद्र सिंह धोनी और मोईन अली. (@BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-22 में सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ये टक्कर होगी. कोलकाता की टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर सीएसके को चार में से दो मुकाबलों में जीत मिली है. इस मैच में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर SRH की जिम्मेदारी होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

मुस्ताफिजुर की होगी एंट्री?

इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर सकती है. मथीशा पथिराना हल्की इंजरी के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं मुस्ताफिजुर रहमान वीजा संबंधी मुद्दों के चलते पिछले मैच के लिए अनुपलब्ध थे. उम्मीद की जा रही है कि मुस्ताफिजुर इस मैच में खेल सकते हैं. दूसरी ओर केकेआर की एकादश में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नीतीश राणा की वापसी लगभग तय है. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा का खेलना संदिग्ध है, जिन्होंने पिछले गेम में गेंदबाजी नहीं की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. चेपॉक में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिसमें सीएसके ने 7 में जीत दर्ज की.

Advertisement

लगातार दो हार के बावजूद सुपर किंग्स की टीम पर दबाव नहीं होगा, लेकिन प्रबंधन टीम की कमजोरियों का हल निकालने की कोशिश करेगा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को अपने खेल में सुधार करते हुए सुपरकिंग्स को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी. मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज शिवम दुबे हैं जिन्होंने 160.86 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी इस मैच में निगाहें होंगी, जो लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी, जबकि स्पिन विभाग में मोईन अली, रवींद्र जडेजा और महेश तीक्षणा के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं और दोनों टीमों को बल्ले से निडर प्रदर्शन का फायदा मिला है.

नरेन क्या फिर मचाएंगे धमाल?

सुनील नरेन से पारी का आगाज कराना केकेआर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. मौजूदा सत्र में केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज नरेन को जल्दी पवेलियन भेजना सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. फिल सॉल्ट ने भी पारी का आगाज करते हुए नरेन का अच्छा साथ दिया है.

मध्य क्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर और रमनदीप सिंह को अधिक निरंतरता दिखानी होगी, जबकि आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने अब तक प्रभावित किया है. हर्षित राणा, रसेल और वैभव अरोड़ा ने गेंदबाजी में केकेआर की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि शुरुआती दो मैच में नाकाम रहने के बाद मिचेल स्टार्क और वरूण चक्रवर्ती भी धीरे-धीरे लय हासिल कर रहे हैं. चेपॉक की पिच पर एक बार फिर ढेरों रन बनने की उम्मीद है.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा/अनुकूल रॉय

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी.

फैंटेसी इलेवन में आप आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रचिन रवींद्र या रवींद्र जडेजा में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इन्ही में से किसी को उप-कप्तान बना सकते हैं.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट
विकेटकीपर- फिल साल्ट
बल्लेबाज- रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, ऋतुराज गायवाड़, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल (उप-कप्तान)
गेंदबाज- दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती, मुस्ताफिजुर रहमान

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement