IPL 2022 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर पैसों की बरसात हुई है. मेगा ऑक्शन आने से पहले ही आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों की जमकर चांदी हुई है. रवींद्र जडेजा की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है, तो महेंद्र सिंह धोनी को इस बार नुकसान उठाना पड़ा है.
आईपीएल रिटेंशन 2022 में की दस बड़ी बातें क्या रही हैं, एक नज़र डालिए...
1. चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा की इस बार चांदी हुई है. सीएसके ने रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम रवींद्र जडेजा का रखा है, ऐसे में उन्हें इस बार 16 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. जबकि अभी तक रवींद्र जडेजा को सिर्फ सात करोड़ रुपये मिल रहे थे. जडेजा को भविष्य का सीएसके कप्तान भी माना जा रहा है.
2. महेंद्र सिंह धोनी ने इस बार बैकसीट पकड़ी है और वह 12 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. अभी तक एमएस धोनी की फीस 15 करोड़ रुपये थी, लेकिन उनकी उम्र और फॉर्म को देखते हुए सीएसके ने ये फैसला लिया है. माना जा रहा है कि एमएस धोनी का रोल बतौर मेंटर अधिक होगा, ताकि वह आगे की टीम तैयार कर सकें.
The @ChennaiIPL retention list is out! 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
Take a look! 👇#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/3uyOJeabb6
3. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस बार चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझने वाले इयॉन मोर्गन ने बतौर कप्तान शानदार काम किया था. लेकिन कोलकाता ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. इयॉन मोर्गन के अलावा शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज को भी रिलीज़ कर दिया गया है.
क्लिक करें: IPL 2022: KL राहुल क्यों हुए पंजाब से अलग..? कोच कुंबले ने किया ये खुलासा
4. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया है. युजवेंद्र चहल लंबे वक्त से आरसीबी के साथ थे, जबकि हर्षल पटेल तो 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया, खास बात ये है कि अभी भी आरसीबी को कप्तान की तलाश है.
5. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के ‘चिन्ना थाला’ सुरेश रैना को रिलीज़ कर दिया है. सुरेश रैना और आईपीएल का साथ लंबे वक्त से था, लेकिन इस सीजन में वह कुछ खास चले नहीं थे. ऐसे में सवाल ये भी होता है कि क्या सुरेश रैना फिर सीएसके में वापसी करेंगे या फिर किसी नई टीम के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे.
6. मुंबई इंडियंस में खेलकर नाम कमाने वाले पंड्या बंधु भी इस बार विदा ले गए हैं. हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या को मुंबई ने रिटेन नहीं किया है. ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नामों को भी रिलीज़ करना पड़ा है. हालांकि, ऑक्शन में मुंबई की टीम इन्हें एक बार फिर खरीद सकती है, लेकिन नई टीमों का रास्ता भी खुला है.
क्लिक करें: IPL 2022 Retention List: कोहली, धोनी, मैक्सवेल...रिटेंशन में इन दिग्गजों की कट गई सैलरी
7. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर अब दिल्ली कैपिटल्स से विदा ले चुके हैं. श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी, दिल्ली ने उन्हीं के साथ काम करने का तय किया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर आगे बढ़ गए हैं, माना जा रहा है कि वह भी किसी टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं.
8. श्रेयस अय्यर के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, डेविड वॉर्नर, राशिद खान जैसे बड़े नाम हैं जो अपनी टीमों से अलग हुए हैं. डेविड वॉर्नर, राशिद खान का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ विवाद चल रहा था, जबकि केएल राहुल किसी नई टीम के साथ मूव होना चाहते थे. पंजाब ने मयंक अग्रवाल को रिटेन किया है, ऐसे में वही कप्तान भी बन सकते हैं.
How is that for a retention list, @delhicapitals fans❓#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/x9dzaWRaCR
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
9. हैदराबाद ने हर किसी को चौंकाया जरूर है, क्योंकि दो अनकैप प्लेयर्स को रिटेन किया गया है. उमरान मलिक और अब्दुल समद. दोनों ही खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर से आते हैं, जिन्होंने आईपीएल में खेलकर अपना नाम बड़ा किया है. ऐसे में सिर्फ केन विलियमसन के अलावा इन दो खिलाड़ियों को रिटेन करना हर किसी को हैरान कर गया.
10. मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाने वाले बेन स्टोक्स भी अब राजस्थान रॉयल्स से अलग हो चुके हैं. इंग्लैंड के ही जोफ्रा आर्चर को भी राजस्थान ने रिलीज़ किया है. हालांकि, दोनों के साथ फिटनेस और उपलब्धता की दिक्कत है, ऐसे में राजस्थान के फैसले को भी समझा जा सकता है. लेकिन ऑक्शन में अगर ये खिलाड़ी उपलब्ध रहते हैं तो पैसों की बरसात हो सकती है.
रिटेन हुए खिलाडी, जिन्होंने मचाई धूम
1. रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये
2. रोहित शर्मा- 16 करोड़
3. ऋषभ पंत- 16 करोड़
4. विराट कोहली- 15 करोड़
5. केन विलियमसन-14 करोड़
6. संजू सैमसन- 14 करोड़
7. मयंक अग्रवाल- 12 करोड़
8. जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़
9. आंद्रे रसेल- 12 करोड़
10. एमएस धोनी- 12 करोड़
11. ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
12. जोस बटलर- 10 करोड़