scorecardresearch
 

IPL 2022 Retention List: टीम इंडिया के बाद मुंबई से भी कटा हार्दिक का पत्ता, किस टीम के साथ जाएंगे?

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं और इसकी वजह से पांड्या को गेंदबाजी करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गेंदबाजी न कर पाने की वजह से पांड्या को टीम इंडिया से भी आराम दिया गया था और अब मुंबई ने भी हार्दिक को रिटेन खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है.

Advertisement
X
Hardik Pandya (iplt20.com)
Hardik Pandya (iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के बाद हार्दिक की मुंबई से भी छुट्टी
  • पंड्या ब्रदर्स मुंबई की लिस्ट से बाहर
  • चोट बनी हार्दिक के बुरे प्रदर्शन की वजह

IPL 2022 Retention List: मुंबई इंडियंस से अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है. मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को रिटेन किया है.

हार्दिक पंड्या अगले IPL सीजन में एक नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं. दरअसल, कुछ महीनों पहले चोट की वजह से मैदान से दूर रहे हार्दिक पंड्या अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

चोट बनी पंड्या के बुरे प्रदर्शन की वजह?

हार्दिक को टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस में बतौर ऑलराउंडर जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन लंबे अरसे से पंड्या गेंदबाजी से दूर रहे. चोट के बाद हुई सर्जरी की वजह से हार्दिक को गेंदबाजी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इससे उनकी बल्लेबाजी में भी खासा असर पड़ रहा है. 

साल 2021 के सीजन में हार्दिक का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. हार्दिक पंड्या ने 2021 के सीजन में 12 मैचों में सिर्फ 127 रन ही बनाए थे और गेंदबाजी से दूर रहे. हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल भी मुंबई इंडियंस की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए. क्रुणाल का पत्ता भारतीय टीम से पहले ही कट गया था. क्रुणाल का प्रदर्शन भी पिछले सीजन में काफी खराब रहा था.

Advertisement

अहमदाबाद के साथ जुड़ेंगे हार्दिक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल में इसी सीजन में जुड़ी अहमदाबाद की टीम हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ सकती है. हार्दिक पंड्या खुद भी गुजरात से आते हैं, घरेलू क्रिकेट में भी वह बड़ौदा की टीम से खेलते हैं.  

हार्दिक पांड्या टी-20 क्रिकेट में बतौर फिनिशर अभी भी काफी कारगर साबित हो सकता हैं. वहीं हार्दिक की फिटनेस और उनका गेंदबाजी से दूर होना हालिया मौकों पर उनके काफी खिलाफ गया है. 

हार्दिक ने भी अभी खुद पूरी तरह फिट होने के लिए BCCI से कुछ समय की मांग की है. टीम मैनेजमेंट का भी मानना यही है कि जब तक हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं, तब तक उनकी टीम में जगह मुश्किल रहेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज से भी हार्दिक को छुट्टी दी गई थी और माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी पंड्या को नहीं चुना जाएगा. सभी IPL टीमें भी हार्दिक जैसे बड़े खिलाड़ी को अपने पाले में करने की चाह रखती हैं लेकिन इसके लिए हार्दिक पंड्या को बतौर ऑलराउंडर पूरी तरह से फिट मैदान में वापसी करनी होगी.

Advertisement
Advertisement