पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपए में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को अपने पाले में शामिल किया है. लियाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले साल नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक जड़कर अपने टैलेंट का परिचय दिया था.
क्लिक करें- IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
पंजाब ने हैदराबाद, कोलकाता के साथ बिडिंग वॉर को जीतकर लियाम लिविंगस्टोन को अपने पाले में किया है. पंजाब ने इस ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन पर ही सबसे बड़ी बोली लगाई है. लिविंगस्टोन इसके पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. उन्होंने इस लीग में अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं. लिविंगस्टोन राजस्थान के लिए कोई खास कमाल नहीं कर सके थे. उन्होंने राजस्थान के लिए 9 मुकाबलों में 14 की औसत से 112 रन बनाए हैं. ऐसे में भारतीय पिचों पर लिविंगस्टोन कैसा प्रदर्शन करंगे इस पर भी संशय रहेगा.
लियाम ने साल 2019 के कुछ मुकाबलों में ही भारतीय विकेटों पर IPL में हिस्सा लिया था. जिसके बाद 2020 और 2021 का सीजन UAE में खेला गया. लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए 3 वनडे मुकाबलों में 72 रन बनाए हैं और 1 विकेट झटका है. वहीं टी-20 मुकाबलों में लिविंग्सटन ने 17 मुकाबलों में 1 शतक के साथ 158 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रोट के साथ 285 रन बनाए हैं.
लिविंगस्टोन लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं, उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 164 मुकाबलों में 242 छक्के जड़े हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए 20 इंटरनेशनल मुकाबलों में (3 वनडे, 17 टी-20) 24 छक्के लगाए हैं.
पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन के रूप में किसी भी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए तैयार एक बेहतर विकल्प मिला है और साथ ही लिविंगस्टोन ऑफ स्पिन के साथ-साथ लेग स्पिन करने में भी माहिर हैं.