हमेशा विवादों के कारण चर्चा में रहने वाले एस. श्रीसंत 6 फरवरी को 34 साल के हो रहे हैं. 25 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले इस क्रिकेटर पर क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और अन्य कई विवादों के आरोप लगे हैं. श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग से उबरने के बाद 12 दिसम्बर 2013 में भुवनेश्वरी कुमारी से शादी कर ली थी.
हरभजन ने जड़ा था चांटा
25 अप्रैल, 2008 को मोहाली में आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बाद मुंबई इंडियन के कप्तान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा. घटना तब सामने आई जब श्रीसंत मैदान पर ही टीवी कैमरे के सामने सिसकते हुए दिखाई दिए.
स्पॉट फिक्सिंग का कलंक
16 मई, 2013 में आईपीएल-6 के दौरान दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स टीम के दो अन्य खिलाडियों, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था. बाद में 17 मई 2013 को श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होना कबूल कर लिया.
मैदान पर बुरा व्यवहार
उन्हें क्रिकेट के मैदान में बुरा व्यवहार करने के लिए कई बार चेतावनी दी जा चुकी है. अक्टूबर 2009 में, बीसीसीआई, ने श्रीसंत को अपने व्यवहार में सुधार लाने को कहा, जिसके विफल होने पर श्रीसंत के घरेलू क्रिकेट पर बैन लगा दिया गया था.
विश्न कप के लिए लकी
श्रीसंत का करियर भले ही विवादों से भरा रहा हो लेकिन 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में वह टीम में शामिल थे. 2007 टी-20 विश्वकप फाइनल में उन्होंने ही मिस्बाह उल हक का कैच लिया था, तो 2011 विश्न कप के फाइनल में आशीष नेहरा के चोटिल होने पर उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया था.