scorecardresearch
 

वापसी मुद्दे पर आकाश चोपड़ा से भिड़े श्रीसंत, कहा- आप दोमुंहे हो

भारत के दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस श्रीसंत और आकाश चोपड़ा नेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं. अब ये दोनों अतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं, लेकिन इन दिनों उनके बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

भारत के दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस श्रीसंत और आकाश चोपड़ा नेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं. अब ये दोनों अतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं, लेकिन इन दिनों उनके बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली कोर्ट से बरी श्रीसंत ने आकाश चोपड़ा के खिलाफ 'ट्विटर वॉर' छेड़ दिया है. चोपड़ा ने बस इतना कहा था कि इस तेंज गेंदबाज को वापसी का मौका नहीं दिया जाना चाहिए.

 ऐसे बात बढ़ी...

दरअसल, यह वाकया तब शुरू हुए, जब एक क्रिकेट फैन ने आकाश चोपड़ा से ट्विटर पर पूछा था कि श्रीसंत को भारतीय टीम में दोबारा मौका मिलना चाहिए या नहीं. इस पर पूर्व टेस्ट ओपनर ने खुद को स्पॉट फिक्सिंग का प्रबल विरोधी बताते हुए वापसी मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जताई थी. हालांकि, आकाश ने अपने ट्वीट में श्रीसंत का नाम नहीं लिया था. लेकिन इसके बाद श्रीसंत के प्रशंसकों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया. फैन्स ने ट्वीट किए कि आप पाकिस्तान के मो. आमिर की वापसी का स्वागत करते हैं, लेकिन श्रीसंत का विरोध क्यों कर रहे.

 I'm a bit of a hardliner when it comes to match-spot fixing...for expunging records and setting precedents. But that's my opinion. 🙏 https://t.co/X8OXh4KNSr

आकाश चोपड़ा का जब यह ट्वीट वायरल हुआ, तो करीब तीन दिन बाद श्रीसंथ ने उन्हें कड़ा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- आकाश चोपड़ा आप दोमुंहे कैसे हो सकते हैं. ब्रदर... आपको ये कहने में भी शर्म आ रही है. आपके विचार जानकर दुख हुआ मैं दोबारा जरूर खेलूंगा.

 @cricketaakash how can u be so 2 faced?? Bro?? Ashamed to even call u that ..really sad to know (what have u replied?? Really..I will play pic.twitter.com/r4Ervw5sox

आकाश चोपड़ा अपनी बात पर अडिग रहते हुए ट्वीट किया कि मेरे ये विचार मेरे सगे भाई के लिए भी होंगे.

 Not two-faced. That's my opinion and I stand by it. Never told anyone anything else. I would have the same opinion for my own brother. https://t.co/gGSLqXbZui

- श्रीसंत ने फिर ट्वीट किया- मुझे उम्मीद है कि देशद्रोही वाला आपका कमेंट उन 13 लोगों के लिए भी होगा, जिन पर फिक्सिंग का आरोप लगा था, लेकिन उनके नाम सामने नहीं आए हैं.

 @cricketaakash I hope ur comments about desh drohi.....etc,also includes the other 13 people who was charged Nd the unopened envelope..

इसके बाद चोपड़ा ने दोहराते हुए लिखा कि एक व्यक्ति जिस पर फिक्सिंग का आरोप लग चुका है उसे वापसी करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement