scorecardresearch
 

IND vs ZIM U19 Live Score: 4 छक्के-4 चौके, वैभव सूर्यवंशी तूफानी अर्धशतक, व‍िहान-अभ‍िज्ञान जमे

India vs Zimbabwe U19 World Cup: भारत और जिम्बाब्वे की अंडर 19 टीम आज (27 जनवरी) बुलावायो में एक दूसरे के आमने सामने हैं. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, टॉस जिम्बाब्वे की टीम ने जीता.

Advertisement
X
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत- ज‍िम्बाव्बे के बीच मुकाबला है. (Photo: Getty)
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत- ज‍िम्बाव्बे के बीच मुकाबला है. (Photo: Getty)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में भारत अंडर-19 और जिम्बाब्वे अंडर-19 की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला सुपर सिक्स ग्रुप 2 का छठा मैच है, जिसमें ग्रुप B और C की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मुकाबले में टॉस जिम्बाब्वे की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. अब तक भारत के 4 व‍िकेट ग‍िर चुके हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फ‍िलहाल अजेय है. यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में है.
क्ल‍िक करें: मुकाबले का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें 

भारत की बल्लेबाजी की हाइलाइट्स 

इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ओपन‍िंग करने आए. दूसरे ही ओवर में  जॉर्ज और वैभव ने माइकल ब्ल‍िगनॉट के ओवर में म‍िलकर 15 रन कूट दिए. दोनों ने म‍िलकर 4 ओवर में 44 रन बनाए, लेकिन आरोन जॉर्ज एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में पनाशे मज़ाई की गेंद पर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर कैच थमा बैठे. भारत ने 6 ओवर में  59 रन बनाए. वहीं वैभव ने भी इस मुकाबले में एकबार फ‍िर तूफानी बल्लेबाजी की और महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया. वैभव ने अपना अर्धशतक 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से पूरा किया.

Advertisement

वहीं भारतीय टीम ने महज 11वें ओवर की पहले गेंद पर 1़00 रन पूरे किए. इसी ओवर में आयुष म्हात्रे 21 रन बनाकर तातेंडा चिमुगोरो की गेंद पर व‍िकेट के पीछे कैच थमा बैठे. तातेंदा ने फ‍िर इसी ओवर में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी भी अंत कर दी. वैभव 52(30) [4 चौके, 4 छक्के] रन पर आउट हुए. वेदांत त्र‍िवेदी भी 15 रन बनाकर तातेंदा का श‍िकार बने. अभी व‍िहान मल्होत्रा और अभ‍िज्ञान कुंडु खेल रहे हैं.  

ICC U19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में लगे सबसे तेज अर्धशतक
विल मलाजुक (जापान) – 23 गेंदों में अर्धशतक
आयुष म्हात्रे (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) – 24 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (जिम्बाब्वे के खिलाफ) – 24 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (बांग्लादेश के खिलाफ) – 30 गेंदों में अर्धशतक
बेन मेयेस (स्कॉटलैंड) – 32 गेंदों में अर्धशतक

आज के मुकाबले का क्या है मतलब? 

आज जीत हासिल करने पर भारत अंडर-19 टीम सेमीफाइनल में लगभग एक कदम रख देगी. वहीं जिम्बाब्वे की टीम किसी तरह लीग चरण से सुपर सिक्स में पहुंची है और इसके लिए उसे काफी किस्मत का सहारा लेना पड़ा.

जिम्बाब्वे लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका था और सुपर सिक्स में उसके सामने कड़ी चुनौती है. पहला मुकाबला ही भारत जैसी मजबूत टीम से है, जिसने लीग चरण के अपने तीनों मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है.

Advertisement

भारत इस मैच में साफ तौर पर फेवरेट माना जा रहा है. वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में हैं, आयुष म्हात्रे को भी रन मिले हैं और गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखी है और उसके गेंदबाज भी ज्यादा असर नहीं छोड़ पाए हैं.

भारत का अंडर 19 वर्ल्ड कप में सफर 
न्यूजीलैंड अंडर-19 के खिलाफ 7 विकेट से जीत
बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 18 रन से जीत (DLS नियम)
अमेरिका अंडर-19 के खिलाफ  6 विकेट से जीत

भारत की ज‍िम्बाव्बे के ख‍िलाफ U19 (प्लेइंग XI): आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (c), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (w), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन

ज‍िम्बाब्वे की अंडर 19 प्लेइंग 11: नैथेनियल ह्लाबंगना (w), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, वेबस्टर माधिधी, ताकुदजवा माकोनी, लीरॉय चिवौला, सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे (c), ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिगनॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई

ज‍िम्बाब्वे का U19 स्क्वॉड: नैथेनियल ह्लाबंगना, कुपाकवाशे मुरादज़ी (विकेट कीपर), कियान ब्लिगनॉट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडज़ेंगरेरे (कप्तान), लीरॉय चिवौला, ब्रैंडन सेनज़ेरे, माइकल ब्लिगनॉट, टाटेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माज़वितोरेरा, ताकुदज़वा माकोनी, ब्रैंडन न्दिवेनी, वेबस्टर माधिधि, बेनी ज़ूज़

भारत का  U19 स्क्वॉड: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, उद्धव मोहन, किशन कुमार सिंह

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement