scorecardresearch
 

India Vs West Indies: विराट और रोहित के बिना ऐसी लगती है टीम इंडिया- मानो बिना पायलट के हवाई जहाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की हार का सिलसिला दूसरे मुकाबले में भी नहीं थमा. इस टी20 सीरीज में भारत को रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी साफ खलती दिखी है. रोहित और कोहली को इस टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली (@Getty Images)
रोहित शर्मा और विराट कोहली (@Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की हार का सिलसिला जारी है. रविवार (6 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक एंड कंपनी को दो विकेट से हार झेलनी पड़ी. दूसरे टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी.

अपना दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. कप्तान हार्दिक पंड्या और ओपनर ईशान किशन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. जबकि सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शुभमन गिल की खराब फॉर्म बरकरार रही. गेंदबाजी में जरूर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं होने के चलते मेजबान टीम जीत हासिल करने में सफल रही.

कोहली और रोहित की साफ खल रही कमी

देखें तो टी20 सीरीज में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी साफ खलती दिखी है. रोहित और कोहली को इस टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. भारतीय टीम इन दोनों के बिना ऐसी ही दिख रही है, जैसे बिना पायलट के कोई विमान. पायलट के बगैर यात्री विमान टेक ऑफ नहीं कर पाता है, वहीं कोहली-रोहित के बगैर भारतीय टीम का मोमेंटम गड़बड़ा गया है और वह पहले दो टी20 में जीत हासिल नहीं कर पाई.

Advertisement

कोहली और रोहित के होने से भारतीय टीम का उत्साह सातवें आसामान पर रहता है. कोहली तीसरे या चौथे पोजीशन पर बैटिंग करके टीम को स्थायित्व प्रदान करते हैं, वहीं रोहित शर्मा शुरुआती ओवरों में ताबड़तोड़ स्ट्रोक्स लगाने में माहिर हैं. कोहली की ये भी खासियत है कि वह क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं फेंकते और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाते हैं.  दोनों ही टी20 मैच में भारत को ना तो ताबड़तोड़ शुरुआत मिल पाई, ना ही उसके बल्लेबाज आखिरी ओवरों में उतनी तेजी से रन बना पाए.

तो क्या शुभमन गिल, सूर्यकुमार और संजू सैमसन भारतीय पिचों के सितारे..? विंडीज में रनों के लिए तरसे

किंग कोहली और रोहित अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने से भी नहीं चूकते. साथ ही वह फील्डिंग के दौरान भी प्लेयर्स में जोश भरने का काम करते हैं. वनडे सीरीज के दौरान भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट देना भारत को भारी पड़ा था और वेस्टइंडीज ने उसे दूसरे वनडे मुकाबले में हरा दिया था. कोहली और रोहित अब एशिया कप 2023 के लिए टीम में वापस लौटेंगे, ऐसे में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी के मुकाबले आसान नहीं रहने वाले हैं. भारत अब यदि एक भी टी20 मुकाबला हारता है तो सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी.

Advertisement

रोहित-कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच

यह पहली बार नहीं है कि रोहित और विराट दोनों को किसी टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है. देखा जाए तो पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से रोहित-विराट ने इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है. इसके चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 करियर को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म रहता है. कहा ये भी जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति अगले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक युवा टीम को उतारना चाहती है.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसी टीमों से भी सबसे छोटे फॉर्मेट में मुकाबले खेले हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने अपना फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड नहीं उतारा था, वहीं श्रीलंका की टीम अब पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो चुकी है. हार्दिक ने अबतकी अपनी कप्तानी में भारत को 13 में से आठ टी20 मुकाबले जिताए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ उनकी कप्तानी का टेस्ट होना बाकी है.

 

Advertisement
Advertisement