India vs West Indies Playing-11: भारतीय क्रिकेट टीम को आज (27 जुलाई) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करना है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. भारतीय टीम इस वनडे सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप का बिगुल भी फूंकेगी.
वेस्टइंडीज टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. ऐसे में उसे कमजोर आंका जा रहा है. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे. इसको लेकर काफी माथापच्ची भी हो सकती है.
संजू या ईशान, किसे मिलेगा मौका?
दरअसल, रोहित के लिए सबसे बड़ा मुद्दा यह भी होगा कि बतौर विकेटकीपर किसे मौका दिया जाए? इसके लिए ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों ही मजबूत दावेदार हैं. मगर जहां तक संभावना है कप्तान रोहित ईशान पर भरोसा जता सकते हैं. जबकि संजू को बाकी दूसरे मैचों में आजमाया जा सकता है.
इसके अलावा रोहित को यह भी देखना होगा कि वो अपनी प्लेइंग-11 में कितने तेज गेंदबाजों को लेकर उतरते हैं. मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने बताया है कि मोहम्मद सिराज को सीरीज से बाहर कर आराम दिया गया है. सिराज अब अपने घर लौट आए हैं. अब सिराज की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का नेतृत्व अनुभवी शार्दुल ठाकुर ही करते दिखाई दे सकते हैं.
— BCCI (@BCCI) July 26, 2023
सिराज की जगह कौन संभालेंगे कमान
शार्दुल ने अब तक 35 मैचों में 50 विकेट लिए हैं. उनके अलावा टीम में बतौर तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार शामिल रहेंगे. मुकेश कुमार को अब वनडे में डेब्यू का इंतजार है. सिराज के हटने से उनके चांस बढ़ गए हैं. देखना होगा कि पहले वनडे में मुकेश को मौका मिलता है या नहीं?
भारतीय टीम मैनेजमेंट सिराज का रिप्लेसमेंट भी लाना चाहेगा, क्योंकि उनके पास बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. पहले वनडे में रोहित दो स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर के साथ उतर सकते हैं. तीसरे पेसर हार्दिक होंगे. जबकि स्पिनर में जडेजा का साथ अक्षर पटेल देते दिखाई दे सकते हैं.
पहले वनडे मैच में भारत-वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: कायल मेयर्स, केसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी/यानिक करिहा/ओशाने थॉमस और जेडेन सील्स.