India vs West Indies ODI Series: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से शानदार जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसका आगाज 27 जुलाई को होगा. इस दिन पहला वनडे मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.
मगर इस वनडे सीरीज में उतरने से पहले मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 17 का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, विंडीज टीम भारत के खिलाफ 17 सालों से कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती नहीं है. यानी इस दौरान कैरेबियन खिलाड़ी भारतीय टीम का तोड़ नहीं निकाल सके हैं.
17 सालों से भारत के खिलाफ नहीं जीता वेस्टइंडीज
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से 1989 तक कैरेबियन टीम ने ही लगातार 5 सीरीज जीतीं.
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी. भारत ने अपने घर में विंडीज को 4-1 से हराया था. इसके बाद हार और जीत का सिलसिला चलता रहा. मगर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने 12 वनडे सीरीज में विंडीज को शिकस्त दी है. किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड
12 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)
11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)

भारत-विंडीज के बीच वनडे सीरीज का हेड-टु-हेड
कुल वनडे सीरीज: 23
भारत जीता: 15
वेस्टइंडीज जीता: 8
भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में हेड-टु-हेड
कुल वनडे मैच: 139
भारत जीता: 70
वेस्टइंडीज जीता: 63
टाई: 2
बेनतीजा: 4
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे : 27 जुलाई, बारबाडोस - शाम 7 बजे
दूसरा वनडे : 29 जुलाई, बारबडोस - शाम 7 बजे
तीसरा वनडे : 1 अगस्त, त्रिनिदाद - शाम 7 बजे