यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारत-वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को चौथा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे. गिल और यशस्वी ने 15.3 ओवर में 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले दो टी20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीत लिए हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के चलते भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार (13 अगस्त) को खेला जाएगा.
India draw level in the T20I series with brilliant win 👏#WIvIND | 📝 https://t.co/Dzg9Msf5g8 pic.twitter.com/biFhqUWaD9
— ICC (@ICC) August 12, 2023
भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल को रोमारियो शेफर्ड ने आउट कर दिया है. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 15.5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 166 रन है.
भारतीय टीम अब जीत की तरफ बढ़ रही है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार बैटिंग जारी है. जायसवाल 44 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं गिलन े 41 गेंदों पर 65 रन बनाए हैं. गिल ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 14 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 151 रन है.
भारतीय टीम का स्कोर 10.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 112 रन है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तूफानी बैटिंग जारी है. य़शस्वी जायसवाल 53 और शुभमन गिल 52 रन पर खेल रहे हैं. जायसवाल के टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक रहा.जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए हैं. वहीं गिल ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए हैं.
5⃣0⃣ up for Shubman Gill 👏
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
5⃣0⃣ up for Yashasvi Jaiswal - his first in T20Is 👌#TeamIndia on a roll here in chase! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/RSGYhRYYd4
5.3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है. यशस्वी जायसवाल 34 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं. जायसवाल ने मैकॉय के पहले ओवर में दो चौके लगाए. फिर उन्होंने जेसन होल्डर को भी तीन चौके लगाए.3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. जायसवाल 24 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 178 रन बनाए. शिमरॉन हेटमायर ने 61 और शाई होप ने 45 रनों का योगदान दिया. आखिरी पांच ओवरों में वेस्टइंडीज ने 75 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो और अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
West Indies post a total of 178/8#TeamIndia chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/MlhsWMStmd… #WIvIND pic.twitter.com/1hMi08WPNK
शिमरॉन हेटमायर 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हेटमायार को अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. हेटमायर ने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. वेस्टइंडीज का स्कोर 19.3 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 171 रन है.
शिमरॉन हेटमायर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. हेटमायर ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वेस्टइंडीज का स्कोर 18.1 ओवरों के बाद सात विकेट पर 155 रन है. हेटमायर का साथ ओडियन स्मिथ दे रहे है
वेस्टइंडीज को सातवां झटका लग गया है. जेसन होल्डर कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ तीन रन बना सके. होल्डर को मुकेश कुमार ने बोल्ड किया. वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 123 रन है और 15.3 ओवरों का खेल हो चुका है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 14.3 ओवरों के बाद छह विकेट पर 119 रन है. शाई होप और रोमारियो शेफर्ड आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. होप को युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. होप ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं शेफर्ड को अक्षर पटेल ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों लपकवाया. हेटमायर 27 और होल्डर एक रन पर खेल रहे हैं.
कुलदीप यादव ने कप्तान रोवमैन पॉवेल को भी आउट कर दिया. पॉवेल का कैच स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने लपका. वेस्टइंडीज का स्कोर सात ओवरों के बाद चार विकेट पर 57 रन है. शाई होप 20 और शिमरॉन हेटमायर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को बहुत बड़ी सफलता मिली है. फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन पवेलियन लौट गए हैं. पूरन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कुलदीप यादव की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. पूरन ने सिर्फ एक रन बनाए. 6.1 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है. रोवमैन पॉवेल बैटिंग करने आए हैं.
Double success in the powerplay for @arshdeepsinghh 😎
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
West Indies 3⃣ down now as @imkuldeep18 gets Nicholas Pooran early!
Follow the match - https://t.co/kOE4w9V1l0#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/wVg6CTi0Mo
अर्शदीप ने वेस्टइंडीज को एक और झटका दिया है. अब उन्होंने दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को आउट कर दिया. किंग का कैच कुलदीप यादव ने लपका. किंग ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 55 रन है.
Arshdeep loves making these mini comebacks!#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/ksPeRQB4c2
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
भारत को पहला विकेट मिल चुका है. अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को पवेलियन रवाना कर दिया है. मेयर्स उछाल भरी गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. वेस्टइंडीज का स्कोर दो ओवरों के बाद एक विकेट पर 19 रन है. मेयर्स ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. फिलहाल ब्रैंडन किंग और शाई होप बैटिंग कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज की बैटिंग शुरू हो चुकी है. ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर अक्षर पटेल ने फेंका है, जिसमें 14 रन आए. काइल मेयर्स 13 और ब्रैंडन किंग 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 4th #WIvIND T20I 👌
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
Follow the match 👇
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 में शाई होप, ओडियन स्मिथ और जेसन होल्डर की वापसी हुई है. अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चॉर्ल्स और रोस्टन चेज को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
West Indies win the toss and elect to bat first.
Follow the match - https://t.co/kOE4w9V1l0#WIvIND pic.twitter.com/gXVJgD5Rji
भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
Match Day mode 🔛
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
Are you ready for the 4th #WIvIND T20I ❓
Action starts at 8 PM IST ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/5BlKSpdoTL
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मुकाबला लॉडरहिल के ब्रोवार्ड रीजनल स्टेडियम में है. भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है.