scorecardresearch
 
Advertisement

India Vs West Indies 4th T20 Scores: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात, गिल-यशस्वी ने किया कमाल

aajtak.in | फ्लोरिडा | 12 अगस्त 2023, 11:47 PM IST

भारत ने टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के चलते भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को होगा.

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल

हाइलाइट्स

  • भारत-विंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला
  • फ्लोरिडा के लॉडरहिल में रहा दोनों टीमों के बीच यह मैच
  • भारतीय टीम ने विंडीज को 9 विकेट से हराया
  • इस जीत के चलते भारत ने सीरीज में 2-2 से की बराबरी

भारत-वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को चौथा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे. गिल और यशस्वी ने 15.3 ओवर में 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले दो टी20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीत लिए हैं.

11:26 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की 9 विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के चलते भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार (13 अगस्त) को खेला जाएगा.

11:15 PM (2 वर्ष पहले)

गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल को रोमारियो शेफर्ड ने आउट कर दिया है. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 15.5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 166 रन है. 

11:05 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया जीत के करीब

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम अब जीत की तरफ बढ़ रही है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार बैटिंग जारी है. जायसवाल 44 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं गिलन े 41 गेंदों पर 65 रन बनाए हैं. गिल ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 14 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 151 रन है.

10:47 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी-गिल ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर 10.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 112 रन है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तूफानी बैटिंग जारी है. य़शस्वी जायसवाल 53 और शुभमन गिल 52 रन पर खेल रहे हैं. जायसवाल के टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक रहा.जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए हैं. वहीं गिल ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए हैं.

Advertisement
10:17 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

5.3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है. यशस्वी जायसवाल 34 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है.

10:03 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं. जायसवाल ने मैकॉय के पहले ओवर में दो चौके लगाए. फिर उन्होंने जेसन होल्डर को भी तीन चौके लगाए.3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. जायसवाल 24 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं.

9:42 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 179 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 178 रन बनाए. शिमरॉन हेटमायर ने 61 और शाई होप ने 45 रनों का योगदान दिया. आखिरी पांच ओवरों में वेस्टइंडीज ने 75 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो और अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

9:41 PM (2 वर्ष पहले)

हेटमायर आउट

Posted by :- Anurag Jha

शिमरॉन हेटमायर 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हेटमायार को अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. हेटमायर ने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. वेस्टइंडीज का स्कोर 19.3 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 171 रन है.

9:28 PM (2 वर्ष पहले)

हेटमायर का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

शिमरॉन हेटमायर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. हेटमायर ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वेस्टइंडीज का स्कोर 18.1 ओवरों के बाद सात विकेट पर 155 रन है. हेटमायर का साथ ओडियन स्मिथ दे रहे है

Advertisement
9:13 PM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज को एक और झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को सातवां झटका लग गया है. जेसन होल्डर कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ तीन रन बना सके. होल्डर को मुकेश कुमार ने बोल्ड किया. वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 123 रन है और 15.3 ओवरों का खेल हो चुका है.

9:07 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज का स्कोर 14.3 ओवरों के बाद छह विकेट पर 119 रन है. शाई होप और रोमारियो शेफर्ड आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. होप को युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. होप ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं शेफर्ड को अक्षर पटेल ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों लपकवाया. हेटमायर 27 और होल्डर एक रन पर खेल रहे हैं.

8:31 PM (2 वर्ष पहले)

पॉवेल आउट

Posted by :- Anurag Jha

कुलदीप यादव ने कप्तान रोवमैन पॉवेल को भी आउट कर दिया. पॉवेल का कैच स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने लपका. वेस्टइंडीज का स्कोर सात ओवरों के बाद चार विकेट पर 57 रन है. शाई होप 20 और शिमरॉन हेटमायर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

पूरन का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को बहुत बड़ी सफलता मिली है. फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन पवेलियन लौट गए हैं. पूरन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कुलदीप यादव की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. पूरन ने सिर्फ एक रन बनाए. 6.1 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है. रोवमैन पॉवेल बैटिंग करने आए हैं.

8:24 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

अर्शदीप ने वेस्टइंडीज को एक और झटका दिया है. अब उन्होंने दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को आउट कर दिया. किंग का कैच कुलदीप यादव ने लपका. किंग ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 55 रन है.

Advertisement
8:10 PM (2 वर्ष पहले)

काइल मेयर्स आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला विकेट मिल चुका है. अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को पवेलियन रवाना कर दिया है. मेयर्स उछाल भरी गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. वेस्टइंडीज का स्कोर दो ओवरों के बाद एक विकेट पर 19 रन है. मेयर्स ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. फिलहाल ब्रैंडन किंग और शाई होप बैटिंग कर रहे हैं.

8:02 PM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज की बैटिंग शुरू हो चुकी है. ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर अक्षर पटेल ने फेंका है, जिसमें 14 रन आए. काइल मेयर्स 13 और ब्रैंडन किंग 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:42 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज की ये रही प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय.

7:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की ये है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत बैटिंग करेगी

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 में शाई होप, ओडियन स्मिथ और जेसन होल्डर की वापसी हुई है. अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चॉर्ल्स और रोस्टन चेज को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
6:53 PM (2 वर्ष पहले)

उमरान मलिक को मिल सकता है चांस

Posted by :- Anurag Jha

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

6:49 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Anurag Jha

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मुकाबला लॉडरहिल के ब्रोवार्ड रीजनल स्टेडियम में है. भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है. 

Advertisement
Advertisement