टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI) का आगाज आज यानी रविवार से होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
टेस्ट में तूफानी डेब्यू करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के जरिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करेंगे. 21 साल के पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 92-92 रन बनाए थे.
मैच से जुड़ी जानकारी-
India vs West Indies के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?
यह मैच रविवार (21 अक्टूबर) को खेला जाएगा.
India vs West Indies के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?
यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.
India vs West Indies के बीच पहला वनडे किस समय शुरू होगा?
यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. टॉस 1:00 बजे किया जाएगा.
कौन सा टीवी चैनल India vs West Indies के बीच पहले वनडे का प्रसारण करेगा?
मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.
India vs West Indies के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीम -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलीन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, अल्जरी जोसेफ, कीरोन पॉवेल, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, कीमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशाने थोमस और ओबेद मैक्कॉय.