scorecardresearch
 

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, किसकी होगी वापसी?

India Vs Sri Lanka 1st T20 2022 Playing 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, टीम इंडिया को सीरीज से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में पूरी तरह से युवाओं को तरजीह देगी.

Advertisement
X
Team India in Lucknow (PTI)
Team India in Lucknow (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता
  • सीरीज से पहले लगा टीम इंडिया को झटका
  • रवींद्र जडेजा की होगी वापसी

भारत और श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से लखनऊ में होगी. टीम इंडिया को इस सीरीज के शुरू होने के पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज बायो-बबल ब्रेक के तहत टी-20 सीरीज में शामिल नहीं है. ऐसे में आने वाले 3 मुकाबले कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह बनाने के लिए भी मौका होगा. 

युवाओं को मिलेगा मौका

कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, श्रीलंका के खिलाफ भी टीम मैनेजमेंट ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की युवा ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले संजू  सैमसन को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था, रोहित ने कहा था कि संजू टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए दौड़ में भी शामिल हैं. संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. 

मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा को रोल भी काफी अहम हो जाता है. कप्तान रोहित के साथ पांचवें नंबर पर संजू सैमसन और छठे नंबर पर बतौर फिनिशर वेंकटेश अय्यर खेलते नजर आएंगे. सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा 4 महीने बाद भारतीय टीम के लिए मैदान पर वापसी करते हुए दिखेंगे. रवींद्र जडेजा लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से बाहर थे. 

Advertisement

तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह मोर्चा संभालते हुए दिखेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल टीम का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ रवींद्र जडेजा दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलते दिखेंगे. साथ ही जडेजा का रोल सातवें नंबर पर बल्लेबाज के रूप में भी काफी अहम होगा. 

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

 

Advertisement
Advertisement