India Playing 11 vs South Africa: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा. पिछला मैच जीतकर आ रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम, जबकि अफ्रीकी टीम में ज्यादा नजर आ रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली में धूप निकली है, जबकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. धूप निकलने मैच के लिए अच्छे संकेत हैं. यदि धूप बनी रही, तो मैच होने के पूरे चांस हैं, लेकिन Accuweather के मुताबिक बीच में बारिश होने की आशंका है.
निर्णायक मैच में बदलाव के मूड में नहीं धवन
तीसरे वनडे में डेब्यू के लिए राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार अभी लाइन में हैं. इस निर्णायक मुकाबले में मुकेश को मौका मिलने की उम्मीद है. राहुल और रजत को इंतजार करना पड़ सकता है. वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने पिछला मैच शानदार अंदाज में जीता था. ऐसे में यह दूसरे निर्णायक मुकाबले में कप्तान शिखर धवन कोई बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे.
दिल्ली में मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, शाहबाज अहमद/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स/जानेमन मलान, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया.
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.