रणजी ट्रॉफी पर भी कोरोना का साया पड़ गया है. बंगाल टीम के 7 सदस्यों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. इस खबर के बाद बंगाल टीम की तैयारियों को भी एक बड़ा झटका लगा है. बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप B में हरियाणा, केरल, राजस्थान, त्रिपुरा, विदर्भ के साथ शामिल है. बंगाल को इस सीजन की शुरुआत त्रिपुरा के खिलाफ 13 जनवरी से करनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुस्तूप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुरजित यादव के साथ टीम के साथ सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली के मुताबिक CAB इन सभी मामलों में एहतियात बरत रही है और जरूरी कदम उठाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है.
कोरोनो संक्रमित सभी खिलाड़ी बंगाल के इंट्रा स्क्वॉड वॉर्मअप मुकाबले में भी शामिल हुए थे. खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का बाद बंगाल के अगले दो वॉर्मअप मुकाबले भी रद्द हो गए हैं. इसके अलावा बंगाल में चल रहे सभी लोकल टूर्नामेंट्स भी रद्द कर दिए गए हैं. यह जानकारी CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने दी.
सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष ने संयुक्त बयान में कहा, 'महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बैठक के आयोजन तक सभी स्थानीय टूर्नामेंट को रोकने का फैसला किया गया है.' इसमें कहा गया है, 'सीएबी ने इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष के साल के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का वैक्सीनेसन करवाने का भी निर्णय किया है.' पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 6153 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से कोलकाता में 3194 मामले थे.