scorecardresearch
 

IND vs SA: कोहली की जगह टीम में कौन आया? इस प्लेयर की एक साल बाद वापसी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Hanuma Vihari (getty)
Hanuma Vihari (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली पीठ में दर्द के चलते मैच से बाहर
  • केएल राहुल कर रहे टेस्ट कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी.

नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द के चलते इस मुकाबले में भाग नहीं ले रहे हैं. केएल राहुल ने टॉस के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है. कोहली की गैरमौजूदगी में हनुमा विहारी को चांस मिला है, जो एक साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं.

दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम में दो बदलाव किए गए हैं. रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले डिकॉक की जगह काइल वेरेने विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, विलियम मुल्डर की जगह तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को टीम में शामिल किया गया है. ओलिवर दो साल से ज्यादा समय बाद टीम में लौटे हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी नगीदी.

 

 

Advertisement
Advertisement