scorecardresearch
 

Ind Vs Sa: Virat Kohli अनफिट, दूसरे मैच से बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं टीम की कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
X
KL Rahul, Virat Kohli
KL Rahul, Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली हुए बाहर
  • विराट कोहली की बैक में दिक्कत

Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.  

केएल राहुल ने टॉस के वक्त बताया कि विराट कोहली को चोट लगी है और उनकी बैक में दिक्कत है, इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है. उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच तक विराट कोहली फिट हो जाएंगे. 

आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए ये मैच खास था, क्योंकि ये उनका 99वां टेस्ट मैच था. अगर विराट कोहली इस मैच में खेलते तो सीरीज का आखिरी मैच 100वां टेस्ट मैच होता. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि तीसरा टेस्ट ही 99वां मैच होगा. 

अगर प्लेइंग-11 की बात करें तो विराट कोहली की जगह टीम में हनुमा विहारी को जगह दी गई है. हनुमा विहारी लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था.


शतक का इंतजार और बढ़ा

विराट कोहली के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके शतक का इंतजार और बढ़ गया है. अब देखना होगा कि कोहली तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाते हैं या नहीं. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 60 पारियों में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला.

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी. 

 

Advertisement
Advertisement