India vs Pakistan World Cup Match Update: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तारीख बदली जा सकती है. दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को नवरात्रि उत्सव में तारीख बदलने के लिए सचेत किया है. एक सूत्र ने कहा, एजेंसियों ने हमें इस बारे में बताया है और हम चर्चा कर रहे हैं, जल्द ही फैसला लेंगे.
आईसीसी ने इस मैच को नवरात्रि के पहले दिन निर्धारित किया था. इस दिन पूरे गुजरात में गरबा मनाया जाता है. सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को मैच के शेड्यूल को लेकर पुनर्विचार करने की सलाह दी गई है. अगर मैच की तारीखें बदलती हैं तो तमाम फैन्स को झटका लगेगा, जिन्होंने पहले से ही यात्रा की योजना बनाई है, कई लोगों ने क्रिकेट मैच के टिकट पहले से ही बुक किए हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को हो सकता है.
सूत्र ने कहा, यह आसान काम नहीं है, किसी भी मैच के पीछे बहुत सी चीजें शामिल होती हैं. इसलिए हर चीज का ध्यान रखना होगा. इस बारे में अंतिम चर्चा कर ही प्रतिक्रिया दी सकेगी.अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीख बदलने की स्थिति आने पर ऐसा किया जाएगा.
भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय है.
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वलिफायर 1 टीम के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा.पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे. भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को पांच बार की वर्ल्ड कप विनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी. पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा, जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी. भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs नीदरलैंड्स, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs श्रीलंका, बेंगलुरु
पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर vs श्रीलंका, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs नीदरलैंड्स , हैदराबाद
15 अक्टूबर vs भारत , अहमदाबाद
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवम्बर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवम्बर vs इंग्लैंड, कोलकाता
नॉकआउट स्टेज - कब हैं रिजर्व डे?
पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा.फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे.
अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू
वर्ल्ड कप के दौरान कुल 10 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.