India vs Pakistan, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय टीम को सुपर-4 में अपना तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 15 सितंबर को कोलंबो में होगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल
फाइनल में एक बार भारतीय टीम की पाकिस्तान से टक्कर हो सकती है. दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में अब दो ही मुकाबले और बचे हैं. भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच घमासान टक्कर होगी.
यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी और खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से टक्कर होगी. ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
पाकिस्तान-श्रीलंका मैच रद्द हुआ, तो क्या होगा?
मगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. यदि मैच रद्द होता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों का नेट रनरेट देखा जाएगा. इस स्थिति में श्रीलंका बाजी मार लेगा और आसानी से फाइनल में एंट्री कर लेगा. क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
सुपर-4 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
भारत - 2 मैच - 4 पॉइंट, 2.690 नेट रनरेट
श्रीलंका - 2 मैच - 2 पॉइंट, -0.200 नेट रनरेट
पाकिस्तान - 2 मैच - 2 पॉइंट, -1.892 नेट रनरेट
बांग्लादेश - 2 मैच - 0 पॉइंट, -0.749 नेट रनरेट
भारत-पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके
बता दें कि इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज में हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए थे. मगर पाकिस्तान बारिश के कारण बैटिंग नहीं कर सका था.
इसके बाद सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था. यह मैच भी बारिश से बाधित रहा था, लेकिन रिजर्व-डे में नतीजा निकल गया था. बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था. यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही.