scorecardresearch
 

IND vs NZ T20 Series: हार्दिक की कप्तानी... अर्शदीप-सिराज का फॉर्म, टी20 सीरीज की ये रहीं पांच बड़ी बातें

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी खास रहा क्योंकि उसके कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का पार्ट नहीं थे. इस टी20 सीरीज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त किया है.

Advertisement
X
Team India
Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया टी20 मुकाबला टाई पर समाप्त हो गया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी खास रहा क्योंकि उसके कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का पार्ट नहीं थे और युवा चेहरों को मौका मिला था.

टी20 सीरीज में बारिश के चलते भले ही भारतीय टीम दो मैच ही खेल पाई हो, लेकिन इस सीरीज ने टी20 क्रिकेट में 'मेन इन ब्लू' के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी पांच बड़ी बातों के बारे में-

क्लिक करें- न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूटे सिराज-अर्शदीप, 14 रन के भीतर लिए 7 विकेट

1. हार्दिक पंड्या की कप्तानी: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने काफी प्रभावित किया. हार्दिक को आने वाले समय में टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज उनके लिए लिटमस टेस्ट के समान था, जिसमें वह पूरी तरह खरे उतरे. पंड्या की कप्तानी में भविष्य की झलक दिखाई दी. हां, उनके प्लेइंग-11 संबधित फैसलों को लेकर लेकर सवाल जरूर खड़े हुए हैं.

Advertisement

2. अर्शदीप सिंह की निरंतरता बरकरार: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बरकरार रखा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुल दो पारियों में चार विकेट चटकाए. खास बात यह है कि ये चारों ही विकेट अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 मुकाबले में लिए. अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी है. अर्शदीप ने जहां शुरुआती ओवरों में कसी बॉलिंग की है. वहीं डेथ ओवर्स में उनकी बॉल को खेलने में विपक्षी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं.

मैच की पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें-

3. ऋषभ पंत का फॉर्म जस का तस: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा. ऋषभ पंत दो पारियों में महज 17 रन बना पाए. दूसरे टी20 मैच में पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने 6 रनों के स्कोर पर चलता किया है. वहीं तीसरे टी20 मैच में वह 11रन बनाकर आउट हो गए. यानी कि दो पारियों में उन्होंने 17 रन बनाए. देखा जाए तो पिछली आठ पारियों में पंत ने 104 रन बनाए हैं.

4. मौके के लिए तरसते रहे संजू-उमरान: टी20 सीरीज में उम्मीद थी कि संजू सैमसन और उमरान मलिक को जरूर कम से कम एक मैच के लिए तो जरूर प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों ही खिलाड़ी खासकर संजू सैमसन मौके के लिए तरसते रहे. संजू की जगह ऋषभ पंत को तवज्जो दी गई जिनका मौजूदा फॉर्म काफी खराब रहा है.

Advertisement

5. मोहम्मद सिराज की धमक: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साबित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, वनडे और टी20 क्रिकेट में भी सफलता हासिल कर सकते हैं. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुल दो पारियों में छह विकेट चटकाए. सिराज ने जहां दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लिए थे. वहीं आखिरी मैच में भी गेंद से उनका जलवा बरकरार रहा और उन्होंने चार विकेट चटका दिए.

 

Advertisement
Advertisement