भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20 टाई (Photo: Getty) भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. वैसे भी इस मैच में न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं.
क्लिक कर पढ़ें: न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूटे सिराज-अर्शदीप, 14 रन के भीतर लिए 7 विकेट
बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 75-4 हो गया. इस बीच बारिश आई और उसने पूरा गेम पलट दिया. आईसीसी के नए नियमों के अनुसार 5-5 से अधिक ओवर होने पर डकवर्थ लुईस सिस्टम लागू होता है और ऐसा ही यहां पर हुआ है. इसी वजह से मैच रद्द ना होकर टाई घोषित किया गया. मैच जब रुका था, उस वक्त DLS के चार्ट के मुताबिक भारत को 75 रन चाहिए थे और टीम इंडिया का स्कोर इतना ही था, ऐसे में मैच टाई हुआ.
India finish on par with the DLS score and the match ends in a tie 👀
— ICC (@ICC) November 22, 2022
🇮🇳 take the series 1-0 👏
📝 Scorecard: https://t.co/UAVgFPPafs pic.twitter.com/Zttel3CUcM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा मैच टाई घोषित कर दिया गया है. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था, जिसके बाद इसमें डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया. टीम इंडिया अब इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा चुकी है, तीन मैच की सीरीज में पहला मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था.
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज
पहला मैच- बारिश की वजह से रद्द
दूसरा मैच- भारत ने 65 रनों से जीता
तीसरा मैच- बारिश की वजह से टाई
Match abandoned here in Napier.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Teams level on DLS.#TeamIndia clinch the series 1-0.#NZvIND pic.twitter.com/tRe0G2kMwP
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया है. टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन है. DLS के हिसाब से भारत का स्कोर एक दम बराबरी पर है. यानी अगर मैच शुरू नहीं होता है तो यह एक टाई मैच होगा. भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे तक मैच शुरू होने का इंतजार किया जाएगा, इसके बाद कोई फैसला लिया जा सकता है. अगर मैच टाई होता है तो टीम इंडिया यह सीरीज जीत जाएगी.
UPDATE - Play has been interrupted due to rain.#TeamIndia 75/4, are at par score on DLS.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Scorecard - https://t.co/rUlivZ308H #NZvIND
टीम इंडिया की पारी के 9 ओवर हो गए हैं और स्कोर 4 विकेट खोकर 75 रन हुआ है. कप्तान हार्दिक पंड्या 30, दीपक हुड्डा 9 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 66 बॉल में 86 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया को लगातार झटके लग रहे हैं, टीम इंडिया की नई रनमशीन सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 6.3 ओवर में 60/4 हो गया है. सूर्या 10 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हुए हैं.
टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है, सिर्फ 21 के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए हैं. ईशान किशन, ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी फेल साबित हुए. ईशान किशन 10, ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर तो पहली बॉल पर ही आउट हो गए.
• पहला विकेट- 1.6 ओवर, ईशान किशन 1-13
• दूसरा विकेट- 2.4 ओवर, ऋषभ पंत 2-21
• तीसरा विकेट- 2.5 ओवर, श्रेयस अय्यर 2-21
टीम इंडिया का पहला विकेट भी गिर गया है. एडम मिल्ने की बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में ईशान किशन कैच आउट हो गए. दो ओवर के बाद अब भारत का स्कोर 13/1 हो गया है.
Breakthrough! Adam Milne gets Kishan for 10. IND 13/1 (2) Follow play LIVE on @sparknzsport or @TodayFM_nz in NZ and with @PrimeVideoIN in India. LIVE scoring https://t.co/VBcIAiFGY1 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/AiXlVcbvsU
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 22, 2022
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर है. पहले ओवर में भारत ने 6 रन बनाए हैं, दोनों ही युवा बल्लेबाजों से आज बड़े धमाल की उम्मीद है.
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर बॉलर्स ने कमाल किया है. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को 4-4 विकेट मिले हैं. इन दोनों की कमाल की बॉलिंग की वजह से ही न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 3 ओवर के भीतर खो दिए. इस मैच में सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए.
.@mdsirajofficial starred with the ball for #TeamIndia with an economical 4⃣-wicket haul and is our top performer from the first innings of the third #NZvIND T20I 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
A look at his bowling summary 👌#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/OyJwlnd835
आखिरी के पांच ओवर्स में टीम इंडिया की जबरदस्त बॉलिंग और फील्डिंग के आगे न्यूजीलैंड पूरी तरह पस्त नजर आई. एक वक्त पर न्यूजीलैंड 200 रन के स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन बॉलर्स ने उसे रोक लिया और पूरी टीम 160 पर आउट हो गई. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 161 रन बनाने होंगे.
• 16.4 ओवर - 4-146
• 17.1 ओवर- 5-147
• 17.5 ओवर- 6-149
• 18.1 ओवर- 7-149
• 18.2 ओवर- 8-149
• 18.3 ओवर- 9-149
• 19.4 ओवर- 10-160
अर्शदीप और सिराज की जोड़ी ने कमाल कर दिया है, 146 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के सिर्फ 3 ही विकेट थे और अब 149 के स्कोर पर उसके 9 विकेट गिर गए हैं. पिछली करीब 12 बॉल के भीतर न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए, जिसमें एक रनआउट शामिल है.
भारतीय बॉलर्स ने आखिरी के ओवर्स में ऐसी तबाही मचाई कि न्यूजीलैंड की हालत पस्त हो गई. एक छोर पर मोहम्मद सिराज और दूसरे छोर पर अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाया है. मोहम्मद सिराज ने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए हैं और अपना स्पेल खत्म किया. न्यूजीलैंड अभी तक 7 विकेट गंवा चुका है और उसका स्कोर 149 रन है.
टीम इंडिया के बॉलर्स ने लगातार कमाल किया है. मोहम्मद सिराज ने जेम्स नीशम का विकेट लिया और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हो गई है और 17.1 ओवर में 147/5 स्कोर हो गया है.
डेवॉन कॉन्वे रनों का बारिश करने के बाद आउट हो गए हैं. 59 रनों की पारी खेलने के बाद अर्शदीप सिंह ने डेवॉन कॉन्वे को चलता किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 16.4 ओवर में 146/4 हो गया है.
टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली है, 33 बॉल में 54 रन बना चुके ग्लेन फिलिप्स का विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके, 3 छक्के जमाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 130/3 हो गया है.
आखिरी के 10 ओवर्स में न्यूजीलैंड ने अपना गियर बदला है और अब दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं. इस बीच डेवॉन कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड का स्कोर 120 रन हो गया है, अभी भी 6 ओवर बाकी हैं.
न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने एक छोर संभाले हुआ है और अब उनके साथ ग्लेन फिलिप्स भी जुड़ गए हैं. भारत की कोशिश होगी कि आखिरी ओवर्स में लय ना टूटे और न्यूजीलैंड बड़े शॉट ना लगा पाए. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 89/2 है.
टीम इंडिया की दमदार बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और स्कोर अभी सिर्फ 74 रन ही है. न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाना है तो अब गियर बदलना पड़ेगा.
8 ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 55 रन है. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के बॉलर्स ने यहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांध लिया है और रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है.
The powerplay has ended and #TeamIndia have picked 2 wickets in the period for 46 runs. Arshdeep drew first blood and then Siraj struck in his first over.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Live - https://t.co/rUlivZk3aH #NZvIND pic.twitter.com/vtXLiAGIlo
टीम इंडिया के बॉलर्स लगातार बेहतर बॉलिंग कर रहे हैं और मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. सिराज ने मार्क चैपमैन को चलता किया, उन्हें अर्शदीप ने कैच आउट करवाया. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 46/2 हो गया है.
विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड ने अपना गियर बदला है और एक ही ओवर में 19 रन आ गए हैं. अर्शदीप सिंह ने पारी के चौथे ओवर में 3 चौके, 1 छक्का लगवा दिया. अर्शदीप ने ही न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया था. न्यूजीलैंड का स्कोर चार ओवर के बाद 30/1 हो गया है.
टीम इंडिया के बॉलर्स ने शानदार शुरुआत की है, 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 11 रन है और एक विकेट गिर चुका है. अभी डेवॉन कॉन्वे 2 और मार्क चैपमैन जीरो रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली सफलता दिलवा दी है. पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप ने फिन एलेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया और न्यूजीलैंड का पहला विकेट लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 1.3 ओवर में 9/1 हो गया है.
लंबे इंतजार और बारिश की लुकाछिपी के बाद तीसरा टी-20 मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने बॉलिंग की शुरुआत की है, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलेन और डिवॉन कॉन्वे बल्लेबाजी करने आए हैं.
नेपियर में मौसम लगातार दगा दे रहा है, टॉस के बाद एक बार फिर बारिश आ गई है. ग्राउंड्समैन को पिच ढकनी पड़ी है, साथ ही अंपायर्स छाता लेकर मैदान पर आए हैं. कुछ देर पहले ही टॉस हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच के लिए टीम इंडिया मैदान पर आ गई थी और मैच शुरू होने ही वाला था कि फिर से बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा.
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
New Zealand opt to bat against #TeamIndia in the third #NZvIND T20I.
Follow the match 👉 https://t.co/rUlivZk3aH pic.twitter.com/KHFhqlarbJ
तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया पहले बॉलिंग कर रही है. न्यूजीलैंड ने इस मैदान में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव हुआ है, साथ ही न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन यह मैच नहीं खेल रहे हैं.
क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी है, नेपियर में धूप निकल गई है और कवर्स हटाने शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अब से कुछ देर में टॉस किया जाएगा. ग्राउंड्समैन को गीले मैदान के बाद मैच के लिए मैदान तैयार करने के लिए आधा घंटा चाहिए, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अगर कुछ देर में टॉस होता है तो 12.30 के आसपास मैच शुरू हो सकता है.
A sight we love to see! The covers are off and the toss is set for 7:30pm and an 8:00pm start time 🏏
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 22, 2022
Follow play LIVE on @sparknzsport or @TodayFM_nz in NZ and with @PrimeVideoIN in India #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/2oN8warfwV
नेपियर में मैच से ठीक कुछ देर पहले हल्की बरसात हुई है, इस वजह से मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी कवर्स से ढका हुआ है. मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो गई है, कुछ देर में ही टॉस का नया वक्त जारी किया जा सकता है.
कुछ खिलाड़ी मैच में देरी होने की वजह से मैदान में फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ी अभी भी ड्रेसिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं. नेपियर में मौसम लुकाछिपी कर रहा है, कभी धूप निकल रही है और कभी हल्की बरसात हो रही है. ऐसे में मैच कब शुरू होगा, हर किसी को इसी का इंतज़ार है.
Toss in Napier has been delayed due to rain. #NZvIND pic.twitter.com/wyZ5TEi9ao
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
हर किसी की नज़र इस बात पर है कि क्या इस मैच में उमरान मलिक को मौका मिलेगा. आज उमरान का बर्थडे भी है, वह 23 साल के हो रहे हैं. आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले उमरान को आयरलैंड दौरे के बाद मौका नहीं मिला है.
manifesting more such maximums today! ✨
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 22, 2022
Catch SKY in action in the 3rd #NZvIND T20I: today 11 AM onwards, live & exclusive only on Prime Videohttps://t.co/Alcf9enTYg#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/wqxahxlSBq
भारतीय टीम: ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर.
Hello from McLean Park, Napier for the 3⃣rd and final #NZvIND T20I 👋👋#TeamIndia pic.twitter.com/0rZwZjlf4w
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आज नेपियर में सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच पर भी बारिश का साया है. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है, सीरीज का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था.