scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Nz 3rd T20 LIVE SCORE: टाई हुआ भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20, DLS से फैसला, भारत ने जीती सीरीज

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 नवंबर 2022, 4:33 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया है. बारिश की वजह से मैच प्रभावित रहा और अंत में DLS की वजह से फैसला निकाला गया. टीम इंडिया ने 3 मैच की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है.

भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20 टाई (Photo: Getty) भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20 टाई (Photo: Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच टाई हुआ
  • बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ
  • टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की
  • न्यूजीलैंड- 160/10, टीम इंडिया- 75/4 (9)

भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. वैसे भी इस मैच में न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं. 

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

सिराज और अर्शदीप ने किया कमाल

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक कर पढ़ें: न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूटे सिराज-अर्शदीप, 14 रन के भीतर लिए 7 विकेट

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

टाई क्यों हुआ भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20?

Posted by :- Mohit Grover

बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 75-4 हो गया. इस बीच बारिश आई और उसने पूरा गेम पलट दिया. आईसीसी के नए नियमों के अनुसार 5-5 से अधिक ओवर होने पर डकवर्थ लुईस सिस्टम लागू होता है और ऐसा ही यहां पर हुआ है. इसी वजह से मैच रद्द ना होकर टाई घोषित किया गया. मैच जब रुका था, उस वक्त DLS के चार्ट के मुताबिक भारत को 75 रन चाहिए थे और टीम इंडिया का स्कोर इतना ही था, ऐसे में मैच टाई हुआ.
 

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

टाई हुआ तीसरा टी-20 मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा मैच टाई घोषित कर दिया गया है. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था, जिसके बाद इसमें डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया. टीम इंडिया अब इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा चुकी है, तीन मैच की सीरीज में पहला मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था. 

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज

पहला मैच- बारिश की वजह से रद्द
दूसरा मैच- भारत ने 65 रनों से जीता
तीसरा मैच- बारिश की वजह से टाई

3:33 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से रोका गया मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया है. टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन है. DLS के हिसाब से भारत का स्कोर एक दम बराबरी पर है. यानी अगर मैच शुरू नहीं होता है तो यह एक टाई मैच होगा. भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे तक मैच शुरू होने का इंतजार किया जाएगा, इसके बाद कोई फैसला लिया जा सकता है. अगर मैच टाई होता है तो टीम इंडिया यह सीरीज जीत जाएगी. 

Advertisement
3:28 PM (3 वर्ष पहले)

कप्तान हार्दिक पंड्या ने संभाली भारत की पारी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 9 ओवर हो गए हैं और स्कोर 4 विकेट खोकर 75 रन हुआ है. कप्तान हार्दिक पंड्या 30, दीपक हुड्डा 9 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 66 बॉल में 86 रनों की जरूरत है. 
 

3:13 PM (3 वर्ष पहले)

बैकफुट पर टीम इंडिया, 4 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को लगातार झटके लग रहे हैं, टीम इंडिया की नई रनमशीन सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 6.3 ओवर में 60/4 हो गया है. सूर्या 10 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हुए हैं.

2:54 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है, सिर्फ 21 के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए हैं. ईशान किशन, ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी फेल साबित हुए. ईशान किशन 10, ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर तो पहली बॉल पर ही आउट हो गए.

•    पहला विकेट- 1.6 ओवर, ईशान किशन 1-13
•    दूसरा विकेट- 2.4 ओवर, ऋषभ पंत 2-21
•    तीसरा विकेट- 2.5 ओवर, श्रेयस अय्यर 2-21
 

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का पहला विकेट भी गिर गया है. एडम मिल्ने की बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में ईशान किशन कैच आउट हो गए. दो ओवर के बाद अब भारत का स्कोर 13/1 हो गया है.

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर है. पहले ओवर में भारत ने 6 रन बनाए हैं, दोनों ही युवा बल्लेबाजों से आज बड़े धमाल की उम्मीद है.

Advertisement
2:30 PM (3 वर्ष पहले)

अर्शदीप-सिराज ने किया न्यूजीलैंड का पैकअप

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए एक बार फिर बॉलर्स ने कमाल किया है. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को 4-4 विकेट मिले हैं. इन दोनों की कमाल की बॉलिंग की वजह से ही न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 3 ओवर के भीतर खो दिए. इस मैच में सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए.

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट

Posted by :- Mohit Grover

आखिरी के पांच ओवर्स में टीम इंडिया की जबरदस्त बॉलिंग और फील्डिंग के आगे न्यूजीलैंड पूरी तरह पस्त नजर आई. एक वक्त पर न्यूजीलैंड 200 रन के स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन बॉलर्स ने उसे रोक लिया और पूरी टीम 160 पर आउट हो गई. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 161 रन बनाने होंगे.

•    16.4 ओवर - 4-146 
•    17.1 ओवर- 5-147
•    17.5 ओवर- 6-149
•    18.1 ओवर- 7-149
•    18.2 ओवर- 8-149
•    18.3 ओवर- 9-149
•    19.4 ओवर- 10-160

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

अर्शदीप-सिराज ने खराब कर दी न्यूजीलैंड की हालत 

Posted by :- Mohit Grover

अर्शदीप और सिराज की जोड़ी ने कमाल कर दिया है, 146 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के सिर्फ 3 ही विकेट थे और अब 149 के स्कोर पर उसके 9 विकेट गिर गए हैं. पिछली करीब 12 बॉल के भीतर न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए, जिसमें एक रनआउट शामिल है.
 

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय बॉलर्स ने आखिरी के ओवर्स में ऐसी तबाही मचाई कि न्यूजीलैंड की हालत पस्त हो गई. एक छोर पर मोहम्मद सिराज और दूसरे छोर पर अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाया है. मोहम्मद सिराज ने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए हैं और अपना स्पेल खत्म किया. न्यूजीलैंड अभी तक 7 विकेट गंवा चुका है और उसका स्कोर 149 रन है. 

2:10 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हुई

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के बॉलर्स ने लगातार कमाल किया है. मोहम्मद सिराज ने जेम्स नीशम का विकेट लिया और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हो गई है और 17.1 ओवर में 147/5 स्कोर हो गया है. 

Advertisement
2:05 PM (3 वर्ष पहले)

कॉन्वे का भी विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

डेवॉन कॉन्वे रनों का बारिश करने के बाद आउट हो गए हैं. 59 रनों की पारी खेलने के बाद अर्शदीप सिंह ने डेवॉन कॉन्वे को चलता किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 16.4 ओवर में 146/4 हो गया है. 

1:58 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को मिली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली है, 33 बॉल में 54 रन बना चुके ग्लेन फिलिप्स का विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके, 3 छक्के जमाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 130/3 हो गया है.

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने लगातार बरसाईं बाउंड्री

Posted by :- Mohit Grover

आखिरी के 10 ओवर्स में न्यूजीलैंड ने अपना गियर बदला है और अब दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं. इस बीच डेवॉन कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड का स्कोर 120 रन हो गया है, अभी भी 6 ओवर बाकी हैं. 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

कॉन्वे ने एक छोर संभालकर रखा

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने एक छोर संभाले हुआ है और अब उनके साथ ग्लेन फिलिप्स भी जुड़ गए हैं. भारत की कोशिश होगी कि आखिरी ओवर्स में लय ना टूटे और न्यूजीलैंड बड़े शॉट ना लगा पाए. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 89/2  है.

1:29 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की पारी के आधे ओवर खत्म

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की दमदार बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और स्कोर अभी सिर्फ 74 रन ही है. न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाना है तो अब गियर बदलना पड़ेगा. 

Advertisement
1:19 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय बॉलर्स ने न्यूजीलैंड को बांधा

Posted by :- Mohit Grover

8 ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 55 रन है. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के बॉलर्स ने यहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांध लिया है और रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. 
 

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के दो विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के बॉलर्स लगातार बेहतर बॉलिंग कर रहे हैं और मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. सिराज ने मार्क चैपमैन को चलता किया, उन्हें अर्शदीप ने कैच आउट करवाया. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 46/2 हो गया है.

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

अर्शदीप ने एक ही ओवर में लुटवाए 19 रन

Posted by :- Mohit Grover

विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड ने अपना गियर बदला है और एक ही ओवर में 19 रन आ गए हैं. अर्शदीप सिंह ने पारी के चौथे ओवर में 3 चौके, 1 छक्का लगवा दिया. अर्शदीप ने ही न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया था. न्यूजीलैंड का स्कोर चार ओवर के बाद 30/1 हो गया है.

12:56 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की धारदार बॉलिंग जारी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के बॉलर्स ने शानदार शुरुआत की है, 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 11 रन है और एक विकेट गिर चुका है. अभी डेवॉन कॉन्वे 2 और मार्क चैपमैन जीरो रन बनाकर खेल रहे हैं.

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली सफलता दिलवा दी है. पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप ने फिन एलेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया और न्यूजीलैंड का पहला विकेट लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 1.3 ओवर में 9/1 हो गया है.

Advertisement
12:42 PM (3 वर्ष पहले)

शुरू हुआ तीसरा टी-20 मैच

Posted by :- Mohit Grover

लंबे इंतजार और बारिश की लुकाछिपी के बाद तीसरा टी-20 मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने बॉलिंग की शुरुआत की है, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलेन और डिवॉन कॉन्वे बल्लेबाजी करने आए हैं. 

12:24 PM (3 वर्ष पहले)

नेपियर में फिर आई बारिश

Posted by :- Mohit Grover

नेपियर में मौसम लगातार दगा दे रहा है, टॉस के बाद एक बार फिर बारिश आ गई है. ग्राउंड्समैन को पिच ढकनी पड़ी है, साथ ही अंपायर्स छाता लेकर मैदान पर आए हैं. कुछ देर पहले ही टॉस हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच के लिए टीम इंडिया मैदान पर आ गई थी और मैच शुरू होने ही वाला था कि फिर से बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा. 

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
 

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की पहले बॉलिंग

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया पहले बॉलिंग कर रही है. न्यूजीलैंड ने इस मैदान में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव हुआ है, साथ ही न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन यह मैच नहीं खेल रहे हैं. 

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

नेपियर में निकली धूप, कभी भी हो सकता है टॉस

Posted by :- Mohit Grover

क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी है, नेपियर में धूप निकल गई है और कवर्स हटाने शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अब से कुछ देर में टॉस किया जाएगा. ग्राउंड्समैन को गीले मैदान के बाद मैच के लिए मैदान तैयार करने के लिए आधा घंटा चाहिए, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अगर कुछ देर में टॉस होता है तो 12.30 के आसपास मैच शुरू हो सकता है. 

Advertisement
11:28 AM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से टॉस में देरी

Posted by :- Mohit Grover

नेपियर में मैच से ठीक कुछ देर पहले हल्की बरसात हुई है, इस वजह से मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी कवर्स से ढका हुआ है. मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो गई है, कुछ देर में ही टॉस का नया वक्त जारी किया जा सकता है. 

कुछ खिलाड़ी मैच में देरी होने की वजह से मैदान में फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ी अभी भी ड्रेसिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं. नेपियर में मौसम लुकाछिपी कर रहा है, कभी धूप निकल रही है और कभी हल्की बरसात हो रही है. ऐसे में मैच कब शुरू होगा, हर किसी को इसी का इंतज़ार है. 

 

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

उमरान को मिलेगा बर्थडे गिफ्ट?

Posted by :- Mohit Grover

हर किसी की नज़र इस बात पर है कि क्या इस मैच में उमरान मलिक को मौका मिलेगा. आज उमरान का बर्थडे भी है, वह 23 साल के हो रहे हैं. आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले उमरान को आयरलैंड दौरे के बाद मौका नहीं मिला है. 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम: ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर.

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आज नेपियर में सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच पर भी बारिश का साया है. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है, सीरीज का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था. 

Advertisement
Advertisement