India vs New Zealand Dharamshala Weather Update, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (22 अक्टूबर) धर्मशाला में अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना 5वां मुकाबला होगा, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
इस वर्ल्ड कप में इन दोनों ही टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है. मगर फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच पूरा होने की उम्मीद बेहद कम है या फिर कम ओवरों का मैच हो सकता है. इसका कारण बारिश है.
देरी से शुरू हो सकता है मुकाबला
Accuweather के मुताबिक, रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन बारिश होने की आशंका 42 प्रतिशत है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 26 km/h तक रहने का अनुमान है.
फैन्स के लिए बुरी खबर ये भी है कि यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और इसी दौरान बारिश की आशंका सबसे ज्यादा है. धर्मशाला में दोपहर 2 बजे बारिश की आशंका 51 प्रतिशत और 3 बजे 47 प्रतिशत तक है. हालांकि अच्छी बात ये है कि 3 बजे के बाद बारिश की आशंका बेहद कम रह जाएगी. 4 से 6 बजे के बीच बारिश की आशंका करीब 14 प्रतिशत तक रहेगी. इसके बाद ये 2 प्रतिशत तक रह जाएगी. इस लिहाज से मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है.
धर्मशाला में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 11 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 42%
बादल छाए रहेंगे: 99%
हवाओं की गति रहेगी: 26 km/h
अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी के नियमों के मुताबिक लीग मैच के लिए 'रिजर्व डे' का प्रावधान नहीं है. अगर आज का भारत vs न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. यह अच्छी बात है कि बारिश की वजह से वर्ल्ड कप में अभी तक किसी भी मैच में खलल नहीं पड़ा है.
हालांकि, 17 अक्टूबर को धर्मशाला में ही नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में बारिश की वजह से खेल 43 ओवर्स का जरूर हुआ था. वहीं भारत के वर्ल्ड कप 2023 में गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में दोनों अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे.
वर्ल्ड कप 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल का समीकरण
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब धीरे-धीरे रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. अब वर्ल्ड कप का हरेक मैच का रिजल्ट कई टीमों के लिए सेमीफाइनल का गणित निर्धारित कर रहा है. साउथ अफ्रीका के 4 मैचों के बाद 6 प्वाइंट्स हैं, उसने इंग्लैंड को 229 रनों से पटखनी दी. वहीं नेट रन रेट 2.212 है. वहीं अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
हीं वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड 4 मैचों में तीन हार के बाद नौवें नंबर पर खिसक गया है. उसका नेट रन रेट (NRR) -1.248 है. ऐसे में उनकी स्थिति बहुत खराब नजर आ रही है. अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने पांच मैचों में से पांचों जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. वहीं NRR पर भी निर्भर रहना होगा. ऐसे में जोस बटलर की कप्तानी में खेल रही 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंची तो यह सब कुछ उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा.

पाकिस्तान को लेकर आशंका है कि जिस तरह वो दो मैच हारा है, उससे उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा जाएगा. पाकिस्तान के अभी 2 मैचों में जीत के बाद अभी 4 प्वाइंट्स हैं. वहीं उनका नेट रन रेट -0.456 है. ये रन रेट ही चिंता का सबब रहेगा. पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी पाकिस्तान की तरह चार मैचों के बाद 2 प्वाइंट्स हैं, पर कंगारू टीम का रन रेट -0.193 है. जो पाकिस्तान से थोड़ा बेहतर है. कंगारू टीम चौथे नंबर पर है.
वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप न्यूजीलैंड और भारत टॉप पर है. भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज (22 अक्टूबर) है.
वर्ल्ड कप के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (चोटिल हैं), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचेंगे
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी आ रहे हैं.