scorecardresearch
 

Ind Vs Nz, Kanpur Test: 'मैच के 12 मिनट पहले पता लगा कीपिंग करनी है', गलत रिव्यू पर क्या बोले अश्विन-भरत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ढेर कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन में भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही.

Advertisement
X
Axar-Ashwin-Bharat (@BCCI)
Axar-Ashwin-Bharat (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भरत ने विकेट के पीछे किया शानदार प्रदर्शन
  • साहा की जगह मैदान पर उतरे थे भरत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ढेर कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन में भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. अक्षर ने पांच और अश्विन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

भारतीय टीम के पलटवार में सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर केएस भरत का भी अहम रोल रहा. भरत ने विकेट के पीछे दो कैच पकड़ने के अलावा एक स्टंपिंग भी किया. गौरतलब है कि भरत को तीसरे दिन विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह मैदान पर उतरना पड़ा, जो गर्दन में जकड़न की समस्या के चलते कीपिंग के लिए नहीं उतरे.

तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अक्षर पटेल और केएस भरत का इंटरव्यू दिया. इस दौरान भरत ने खुलासा किया कि उनके पास तैयारी के लिए महज 12 मिनट बाकी थे. बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है.

भरत ने कहा, ' सामान्य रूप से मैं अपनी सुबह की रूटीन कर रहा था. फिर सपोर्ट स्टाफ ने मुझे तैयार होने के लिए कहा. ऐसे में मेरे पास मैच के लिए तैयार होने के लिए केवल 12 मिनट थे.'

Advertisement

भरत ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कीवी ओपनर विल यंग का शानदार लो कैच पकड़ा था. इस कैच को लेकर भरत ने कहा, 'मैं जब मैदान पर उतरा तभी मुझे  पता चल गया कि गेंद नीची रहने वाली है. इसलिए मैं लगातार विकेटकीपिंग के दौरान बदलाव करता रहा.

हालांकि, एक मौके पर अश्विन की गेंद पर टॉम लैथम के खिलाफ श्रीकर भरत ने रिव्यू लेने से मना कर दिया था. इसे लेकर भरत ने कहा, मुझे लगा कि गेंद बैट से टकराने के बाद पैड पर लगी थी. इसके लिए मैं आपसे (रविचंद्रन अश्विन) से सॉरी कहता हूं.' गौरतलब है कि रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद पहले पैड पर लगी. यदि भारतीय टीम ने रिव्यू लिया होता, तो लैथम आउट हो जाते.

उधर, अक्षर पटेल ने अपनी लो-आर्म बॉल के बारे में भी बात की जिसने टॉम ब्लंडेल को आउट किया. अक्षर का मानना है कहा कि इस तरह की डिलीवरी बल्लेबाज को सोचने का मौका भी नहीं देती है.

अक्षर पटेल ने कहा, 'टॉम रक्षात्मक खेल रहे थे, इसलिए मैंने लो-आर्म गेंदबाजी की ओर रुख किया. इस तरह की डिलीवरी बल्लेबाज को किसी भी चीज की तैयारी के लिए समय नहीं देती है और मैंने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया.'

Advertisement

अक्षऱ ने आगे बताया, 'ऋद्धि भाई की गर्दन में जकड़न थी और वह (भरत) अभ्यास और वार्मअप कर रहा था. मैच शुरू होने से 10 मिनट पहले ही उसे खेलने के लिये कहा गया, जो आसान नहीं था. लेकिन आपने देखा होगा कि कैसे उसने गेंद संभाली और कैसे कैच पलके. वह आने वाले दिनों में और बेहतर होगा.'

 

Advertisement
Advertisement