scorecardresearch
 

IPL 2022: कोहली के अलावा इस प्लेयर को रिटेन कर सकती है RCB, कौन बनेगा कप्तान?

विराट कोहली इस सीजन आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में टीम को एक नए कप्तान की तलाश भी है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: iplt20.com)
Virat Kohli (Photo: iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसे रिटेन करेगी आरसीबी की टीम?
  • कोहली, मैक्सवेल का नाम लगभग पक्का

IPL 2022, RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होने हैं और 30 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली इस बार भी अपनी टीम के साथ ही रहेंगे. 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, आरसीबी विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करने का मन बना चुकी है. हालांकि, आरसीबी का कप्तान कौन होगा अभी इस पर विचार चल रहा है. 

बता दें कि कोई भी टीम कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इनमें अधिकतम 3 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं, दो अधिकतम विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. कुल रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या चार ही हो सकती है, जबकि इसके लिए 42 करोड़ रुपये तक खर्च किए जा सकते हैं. 

विराट और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा युजवेंद्र चहल, देवदत्त पड्डिकल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार कर सकती है. वहीं, एबी डिविलियर्स पहले ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की बात कह चुके हैं. 

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कोशिश होगी कि वह एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में लें, जो कप्तानी कर सके. क्योंकि विराट कोहली अब कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में एक नए कप्तान के साथ टीम को आगे बढ़ना होगा. 

केएल राहुल भी पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं, ऐसे में अगर बेंगलुरु की टीम राहुल को अप्रोच करती है तो उसमें कोई हैरानी नहीं होगी. क्योंकि केएल राहुल भी कर्नाटक से ही आते हैं, लेकिन उनके लखनऊ टीम के साथ जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 


 

Advertisement
Advertisement