कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया को वनडे सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी है. सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की वजह से प्रभावित रहा, ऐसे में न्यूजीलैंड 0-1 से सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा. तीसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ता दिखा. बाद में बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द घोषित किया गया.
तीसरे वनडे का स्कोरबोर्ड-
भारत- 219 (47.3 ओवर)
न्यूजीलैंड- 104/1 (18 ओवर)
वनडे सीरीज का हाल-
पहला वनडे- न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
दूसरा वनडे- बारिश की वजह से मैच रद्द
तीसरा वनडे- बारिश की वजह से मैच रद्द
तीसरे वनडे में फेल साबित हुई बल्लेबाजी
भारतीय टीम बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण बुधवार को यहां न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने ‘करो या मरो’ के तीसरे और अंतिम वनडे में 47.3 ओवर में 219 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड से 0-1 से पिछड़ने के बाद श्रृंखला बचाने की कवायद में जुटे भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसमें आधी टीम 25.3 ओवर में पवेलियन लौट चुकी थी.
केवल वाशिंगटन सुंदर (64 गेंद में 51 रन, पांच चौके और एक छक्का) ही अर्धशतकीय पारी खेल सके जिसकी बदौलत टीम 200 रन का स्कोर पार कर पायी. इस स्पिन ऑलराउंडर ने पहले वनडे में भारत की सात विकेट पर 306 रन की पारी में 16 गेंद में नाबाद 37 रन बनाकर अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया था, वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे.
The third & final #NZvIND ODI is called off due to rain 🌧️
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
New Zealand win the series 1-0.
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX #TeamIndia
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/73QtYS5SJm
उनसे पहले श्रेयस अय्यर (49 रन) अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और अपने पचासे से एक रन पहले आउट हो गये. बारिश के कारण रद्द हुए दूसरे वनडे में एडम मिल्ने नहीं खेले थे लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हुई. उन्होंने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. मिल्ने ने कप्तान शिखर धवन (28 रन) और शुभमन गिल (13 रन) के विकेट प्राप्त किये.
फिर उन्होंने सूर्यकुमार यादव (06) के रूप में भारत का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया जिससे भारत की मध्य ओवरों में लचर बल्लेबाजी की कलई खुल गयी. भारतीय बल्लेबाजों में केवल अय्यर ही पारी के दौरान नियंत्रण में दिखे, उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट लगाये लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच देकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड के बॉलर्स ने छकाया
कप्तान केन विलियमसन ने अपनी रणनीति से प्रभावित किया और गेंदबाजों को चतुराई से रोटेट किया. पांचवें गेंदबाज डेरिल मिशेल ने भी 25 रन देकर तीन खिलाड़ियों के विकेट झटके जबकि मैट हैनरी (10 ओवर में दो मेडन से 29 रन) किफायती साबित हुए. अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 36 रन देकर दो विकेट झटके. भारत ने न्यूजीलैंड को 220 रनों का टारगेट दिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया, बारिश की वजह से मैच रुके जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में 104/1 था. वह जीत से सिर्फ 116 रन दूर थी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ रिकॉर्ड (न्यूजीलैंड में)
• 1975/76 – न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
• 1980/81- न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
• 1993/94- सीरीज 2-2 से ड्रॉ
• 1998/99- सीरीज 2-2 से ड्रॉ (5 मैच)
• 2002/03- न्यूजीलैंड 5-2 से जीता
• 2008/09- भारत 3-1 से जीता
• 2013/14- न्यूजीलैंड 4-0 से जीता (5 मैच)
• 2018/19- भारत 4-1 से जीता
• 2019/20- न्यूजीलैंड 3-0 से जीता
• 2022/23- न्यूजीलैंड 1-0 से जीता (3 मैच)