scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Nz 2nd T20: टीम इंडिया की दूसरे टी20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को छह विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 जनवरी 2023, 4:14 AM IST

भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने थे जिसे उसने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया. भारत नेे इस जीत केे साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव

हाइलाइट्स

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • भारत ने छह विकेट से जीता मुकाबला
  • तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की
  • सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर दिलाई जीत

100 रनों का टारगेट भारत के लिए आसान लग रहा था लेकिन धीमी पिच होने के चलते मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया. आखिरी दो गेंदों पर भारत को तीन रन बनाने थे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन बनाए. मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

10:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने छह विकेेट से जीता मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे. ऐसे में सूर्या ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए.

आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन

10:05 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को जीत के लिए अब 33 गेंदों पर 30 रन बनाने हैं हालांकि उसके चार विकेट गिर चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज थे. फिलहाल सूर्यकुमार 12 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.

9:44 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. राहुल त्रिपाठी 13 रन पर आउट हो गए हैं. राहुल त्रिपाठी को ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन है.

 

9:35 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान किशन आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन रन-आउट हो गए हैं. ईशान किशन ने 19 रनो ंकी पारी खेली. भारत का स्कोर 9 ओवरों के बाद दो विकेट पर 46 रन है. राहुल त्रिपाठी 12 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:23 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. ईशान किशन 15 और राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे. गिल को माइकल ब्रेसवेल ने चलता किया था. गिल ने 11 रनों की पारी खेली थी.

8:48 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 100 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरे टी20 में जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन बनाए. मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की हालत काफी खराब हो चुकी है और उसके आठ विकेट अबतक गिर चुके हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 18.2 ओवर के बाद आठ विकेट पर 88 रन है. मिचेल सेंटनर 13 और जैकब डफी चार रन पर खेल रहे हैं.

8:05 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

फैन्स की निगाहें भारत की बेटियों पर थीं, जिन्होंने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इतिहास रच दिया. इस बीच यहां न्यूजीलैंड की टीम की हालत खराब हो गई. लखनऊ टी-20 में सिर्फ 60 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर गए हैं. अभी तक वाशिंगटन, युजवेंद्र, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया है.
 

7:25 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गिर गया है और डिवोन कॉन्वे आउट हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने कॉन्वे को 11 रन पर आउट किया और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 28/2 हो गया है.

Advertisement
7:18 PM (2 वर्ष पहले)

चहल ने दिलाई पहली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है, युजवेंद्र चहल ने फिन एलेन को चलता किया है. चौथे ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 21 पर एक विकेट हो गया है. फिन एलेन 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

7:02 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, डिवोन कॉन्वे और फिन एलेन ओपनिंग के लिए आए हैं. भारत की ओर से बॉलिंग की शुरुआत हार्दिक पंड्या ने की है. 

6:58 PM (2 वर्ष पहले)

उमरान मलिक टीम से बाहर

Posted by :- Mohit Grover
6:39 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डिवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर
 

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की पहले बॉलिंग

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. लखनऊ में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है, उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है. 

Advertisement
Advertisement