सूर्यकुमार यादव 100 रनों का टारगेट भारत के लिए आसान लग रहा था लेकिन धीमी पिच होने के चलते मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया. आखिरी दो गेंदों पर भारत को तीन रन बनाने थे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन बनाए. मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे. ऐसे में सूर्या ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए.
.@surya_14kumar hits the winning runs as #TeamIndia secure a 6-wicket win in Lucknow & level the #INDvNZ T20I series 1️⃣-1️⃣
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/p7C0QbPSJs#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/onXTBVc2Wu
आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
भारतीय टीम को जीत के लिए अब 33 गेंदों पर 30 रन बनाने हैं हालांकि उसके चार विकेट गिर चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज थे. फिलहाल सूर्यकुमार 12 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. राहुल त्रिपाठी 13 रन पर आउट हो गए हैं. राहुल त्रिपाठी को ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन है.
Ten overs gone and India are looking in control.#INDvNZ 📝 Scorecard: https://t.co/6iWNedCshI pic.twitter.com/wX7zy9bGN3
— ICC (@ICC) January 29, 2023
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन रन-आउट हो गए हैं. ईशान किशन ने 19 रनो ंकी पारी खेली. भारत का स्कोर 9 ओवरों के बाद दो विकेट पर 46 रन है. राहुल त्रिपाठी 12 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर खेल रहे हैं.
सात ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. ईशान किशन 15 और राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे. गिल को माइकल ब्रेसवेल ने चलता किया था. गिल ने 11 रनों की पारी खेली थी.
भारतीय टीम को दूसरे टी20 में जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन बनाए. मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
न्यूजीलैंड की हालत काफी खराब हो चुकी है और उसके आठ विकेट अबतक गिर चुके हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 18.2 ओवर के बाद आठ विकेट पर 88 रन है. मिचेल सेंटनर 13 और जैकब डफी चार रन पर खेल रहे हैं.
फैन्स की निगाहें भारत की बेटियों पर थीं, जिन्होंने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इतिहास रच दिया. इस बीच यहां न्यूजीलैंड की टीम की हालत खराब हो गई. लखनऊ टी-20 में सिर्फ 60 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर गए हैं. अभी तक वाशिंगटन, युजवेंद्र, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया है.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गिर गया है और डिवोन कॉन्वे आउट हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने कॉन्वे को 11 रन पर आउट किया और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 28/2 हो गया है.
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है, युजवेंद्र चहल ने फिन एलेन को चलता किया है. चौथे ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 21 पर एक विकेट हो गया है. फिन एलेन 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, डिवोन कॉन्वे और फिन एलेन ओपनिंग के लिए आए हैं. भारत की ओर से बॉलिंग की शुरुआत हार्दिक पंड्या ने की है.
🚨 Toss Update from Lucknow 🚨
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
New Zealand have opted to bat first.
One change in #TeamIndia's Playing XI as @yuzi_chahal is named in the side 👌
Live - https://t.co/VmThk71OWS… #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/9btnunpbkM
दूसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डिवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. लखनऊ में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है, उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है.