भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला काफी अहम होगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैचों से बाहर रह सकते हैं.
श्रेयस की बैक इंजरी फिर उभरी!
श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी के दौरान पीठ में जकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की है, जिससे उनकी भागीदारी खतरे हैं. वाइजैग टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद पूरी टीम के किट राजकोट पहुंचा दिए गए थे. जबकि श्रेयस के किट्स उनके घर मुंबई भेज दिए गए थे. सूत्रों ने कहा कि अय्यर को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) भेजा जाएगा. श्रेयस के आईपीएल 2024 के लिए मैदान पर वापसी की उम्मीद है.
𝙏𝙝𝙚 𝙋𝙞𝙩𝙘𝙝 𝙋𝙚𝙧𝙛𝙚𝙘𝙩 𝙔𝙤𝙧𝙠𝙚𝙧 𝘿𝙤𝙚𝙨 N̶O̶T̶ 𝙀𝙭𝙞𝙨𝙩! 🎯
Say hello to ICC Men's No. 1 Ranked Bowler in Tests 👋
Our very own - Jasprit Bumrah 👌👌#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pxMYCGgj3i— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को सूचित किया है कि 30 से अधिक गेंदें खेलने के बाद उन्हें पीठ में जकड़न महसूस होती है और फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय उन्हें कमर में दर्द महसूस होता है. सर्जरी के बाद वह पहली बार इस समस्या का सामना कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है. बाद में वह एनसीए जाएंगे.'
श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से खासा परेशान रहे हैं. पिछले साल ही उन्होंने पीठ की सर्जरी कराई थी. श्रेयस बाहर होते हैं तो चयन समिति को उनका रिप्लेसमेंट खोजना होगा. उधर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के टीम में वापसी की उम्मीद है. जडेजा-राहुल वाइजैग टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम शामिल है. शुभमन गिल को भी दूसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लग गई थी. हालांकि गिल के राजकोट में खेलने की संभावना है.
सिराज की हो सकती है वापसी
उधर मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. सिराज को उस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था. यह मैच इंग्लैंड ने जीता था. हालांकि दूसरे टेस्ट में सिराज की जगह मुकेश कुमार को मौका मिला था, लेकिन वो भी इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. इसके बाद चौथा मुकाबला रांची में होना है. सीरीज का यह चौथा मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में होना है.
दूसरे टेस्ट के लिए ये था भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.