scorecardresearch
 

IND vs ENG Playing 11, T20 World Cup 2024: 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम? इंग्लैंड के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग-11, रोहित का प्लान आया सामने

IND vs ENG Playing 11, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (27 जून) भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है. दूसरी ओर इंग्लैंड है, जिसने 2 मैच हारे हैं. भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर किया है.

Advertisement
X
भारतीय टीम. (@ICC)
भारतीय टीम. (@ICC)

IND vs ENG Playing 11, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज (27 जून) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है.

दूसरी ओर इंग्लैंड है, जिसने 2 मैच हारे हैं. भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर किया है. जबकि इंग्लैंड टीम ने अमेरिका को हराया है. ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी हाई रहने वाला है.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

भारतीय टीम में हो सकती है चहल की वापसी?

ऐसे में इस सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है. हालांकि गुयाना की पिच को देखते हुए कुछ दिग्गजों ने उम्मीद जताई है कि रोहित इस मैच में 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. टीम के पास लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जो इंग्लैंड के फिल साल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो जैसे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उपयोगी साबित हो सकते हैं.

Advertisement

चहल को इस प्रतियोगिता में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और आगे भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है क्योंकि भारत के रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप की स्पिन तिकड़ी को ही मौका देने की उम्मीद है. कुलदीप सुपर-8 में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए.

India vs England Semi Final head to head T20 World Cup 20241

मैच में 4 स्पिनर्स खिलाने पर रोहित ने क्या कहा?

बता दें कि कैरेबियाई मैदानों में विकेट स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मददगार रही है. ऐसे में जब रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या वो 4 स्पिनर्स के साथ उतरेंगे? इस पर रोहित ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई कि टीम में 4 स्पिनर होंगे या नहीं.

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने सुपर-8 (वेस्टइंडीज में) में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में रोहित ने कहा, 'हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और फिर 4 स्पिनरों पर फैसला लेंगे.'

ये हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement