scorecardresearch
 

ओवल टेस्ट में सिराज ने डेल स्टेन की बात को सच कर दिखाया, बोले- आपने कहा और मैंने डिलीवर किया

टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. टीम इंडिया को 6 रनों से जीत मिली है. मोहम्मद सिराज मैच के हीरो रहे. टीम इंडिया को मिली जीत पर दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.

Advertisement
X
केनिंग्टन ओवल में खेले गए टेस्ट मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Photo: PTI)
केनिंग्टन ओवल में खेले गए टेस्ट मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Photo: PTI)

आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत   हासिल की. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया. अगर टीम इंडिया ये मैच हार जीती तो साथ ही सीरीज़ भी 3-1 से हार जीती. टीम इंडिया को मिली शानदार जीत पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर झूम उठे. 

इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. दोनों पारियों में सिराज ने 190 रन लुटाए और 46.3 ओवर्स गेंदबाजी की.

आइए जानते हैं कि शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने क्या कहा.

पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी डेल स्टेन ने एक्स पर मैच के शुरुआत होने के बाद (30 जुलाई) को मोहम्मद सिराज के बार में पोस्ट करते हुए लिखा था कि सिराज पांच विकेट लेंगे. अब सिराज ने स्टेन के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, आपने कहा, और मैंने डिलीवर किया.

विराट कोहली ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली ने टीम इंडिया को मिली जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, टीम इंडिया ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है! मैदान पर जो जज़्बा और जुझारूपन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दिखाया, वो काबिले तारीफ है. इस जीत में सिराज की मेहनत और समर्पण झलकता है.

Advertisement

सौरभ गांगुली ने क्या कहा?

सौरभ गांगुली ने एक्स पर लिखा, 'टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है! इस जीत ने साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है — असली चुनौतियों का, असली जज्बे का फॉर्मेट. शुभमन गिल की कप्तानी में पूरी टीम ने जो कमाल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. हर खिलाड़ी ने अपना सौ प्रतिशत दिया. सिराज की बात करें तो वो फिर से सबके हीरो बनकर उभरे. दुनिया के किसी भी कोने में टीम इंडिया को जब-जब ज़रूरत पड़ी, सिराज ने हमेशा डटकर जवाब दिया है. अक्षदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया.'

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 'सबसे बेहतरीन क्रिकेट... रोंगटे खड़े कर देने वाला. सीरीज़ 2-2, प्रदर्शन 10/10! भारत के सुपरमैन! क्या शानदार जीत है!'

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा?

चेतेश्वर पुजारा ने एक्स पर लिखा कि ऐतिहासिक जीत! टीम इंडिया ने जो भरोसा और जज्बा इस मैच में दिखाया, वो वाकई दिल जीत लेने वाला था. ये सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का मौका है. एक अविश्वसनीय सीरीज़ का यह एक बेहतरीन अंत था. टेस्ट सीरीज़ जैसा कुछ नहीं!

Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे नहीं पता कि इस समय इन सब के बारे में कैसा महसूस कर रहा हूं! रिस वोक्स कैसा महसूस कर रहे हैं? ये सीरीज़ शानदार रही और क्या ही शानदार अंत रहा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement