scorecardresearch
 

India vs England 5th Test, Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाते ही बनाते ही रच देंगे इतिहास... गावस्कर-गूच का रिकॉर्ड भी खतरे में!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में होना है. इस टेस्ट मैच में सबकी निगाहें स्टार भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल पर रहेंगी, जो कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने की दहलीज पर हैं.

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal (@Getty Images)
Yashasvi Jaiswal (@Getty Images)

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 7 मार्च (गुरुवार) से धर्मशाला में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करने पर होगी.

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन दूर

धर्मशाला टेस्ट मैच में सबकी निगाहें भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल पर रहेंगी, जो कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने के करीब हैं. यशस्वी यदि इस मैच में एक रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. फिलहाल यशस्वी 655 रनों के साथ विराट कोहली की बराबरी पर हैं.

Yashasvi Jaiswal soaks in the moment after reaching his double-ton, India vs England, 3rd Test, Rajkot, 4th day, February 18, 2024

यशस्वी जायसवाल यदि धर्मशाला टेस्ट मैच में 98 रन बना लेते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच के नाम हैं, जिन्होंने 1990 की टेस्ट सीरीज में 752 रन बना दिए थे.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
1. ग्राहम गूच (1990)- 3 मैच, 752 रन, 3 शतक
2. जो रूट (2021-22)- 5 मैच, 737 रन, 4 शतक
3. यशस्वी जायसवाल (2024)- 4* मैच, 655 रन, 2 शतक
4. विराट कोहली (2016)- 5 मैच, 655 रन, 2 शतक
5. माइकल वॉन (2002)- 4 मैच, 615 रन, 3 शतक

Advertisement

यशस्वी जायसवाल के पास पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. बता दें कि सुनील गावस्कर 774 रनों के साथ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. यानी यशस्वी धर्मशाला टेस्ट मैच में 120 रन बना लेते हैं, तो वह गावस्कर को पछाड़ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह IN, केएल राहुल OUT... शमी पर आया बड़ा अपडेट

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में यादगार प्रदर्शन किया था. तब गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था.

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक
यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड (2024)- 4* मैच, 655* रन, 93.57 एवरेज, 2 शतक

Advertisement

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया है. 22 वर्षीय यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले थे. इसके बाद रांची टेस्ट मैच में भी यशस्वी ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक आठ पारियों में 93.57 के एवरेज से 655 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 78.63 का रहा है, जो उनकी तूफानी बैटिंग को बयां करता है. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 63 चौके और 23 छक्के लगाए हैं.

5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement