Rohit Sharma, India Vs England 2nd Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल (2 फरवरी) से खेला जाएगा. यह मैच विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.
इन 4 दिग्गजों के बगैर उतरेगी भारतीय टीम
विशाखापत्तनम टेस्ट में कप्तान रोहित की अग्निपरीक्षा होने वाली है. इसका कारण है कि टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर नहीं हैं. ऐसे में उन चारों दिग्गजों की गैरमौजूदगी में रोहित को मैच जीतकर सीरीज बराबर करनी होगी. यही कप्तान के लिए असली चुनौती भी होने वाली है.
साथ ही रोहित को लगातार फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर भी बड़ा फैसला लेना होगा. साथ ही सरफराज खान और रजत पाटीदार को भी मौका देने पर विचार करना होगा. यदि दोनों को मौका मिलता है, तो यह उनका डेब्यू मैच होगा.
विजाग में रोहित का रिकॉर्ड एकदम धांसू
दूसरी ओर देखा जाए तो विजाग स्टेडियम रोहित का रिकॉर्ड भी धांसू है. हिटमैन रोहित ने इस स्टेडियम में खेली गईं पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों में 3 शतक लगाए हैं. रोहित ने इस मैदान पर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें 13 रन बनाए थे.
मगर उससे ठीक पहले 18 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था. उस मुकाबले में रोहित ने 159 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तब 5 छक्के और 17 चौके जमाए थे. उससे पहले रोहित ने विजाग में इकलौता टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

इकलौते टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े
उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों मे रोहित ने शतक जमाया था. रोहित ने तब पहली पारी में 176 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 127 रन जड़े थे. इस तरह रोहित ने इस विजाग के मैदान पर अपनी पिछली 4 इंटरनेशनल मैचों की पारियों में 3 शतक जमाए हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.