scorecardresearch
 

IND vs ENG 2nd Test: मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को रचना होगा इतिहास... भारत में अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी विदेशी टीम भारतीय जमीन पर 300 रन से ज्यादा का टारगेट नहीं चेज कर सकी है. भारत के खिलाफ उसकी धरती पर सबसे बड़ा रनचेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है.

Advertisement
X
IND vs ENG 2nd Test (@PTI)
IND vs ENG 2nd Test (@PTI)

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तम (वाइजैग) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन (4 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 332 रन और बनाने हैं, जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं. ऐसे में भारत का पलड़ा फिलहाल भारी दिख रहा है.

चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए जीतना आसान नहीं

वैसे भी भारतीय जमीन पर आज तक 387 रन से ज्यादा का चेज नहीं हो पाया है. ऐसे में इंग्लैंड यदि यह मैच जीतता है तो इतिहास रच देगा. भारतीय जमीन पर सबसे सफल रनचेज का रिकॉर्ड खुद भारत के नाम है. भारतीय टीम ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 387 रनों के टारगेट को चेज कर लिया था. उस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था और भारतीय टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही थी.

कोई भी विदेशी टीम भारत में अब तक 300 रन से ज्यादा रनों का का टारगेट नहीं चेज कर सकी है. भारत के खिलाफ उसकी धरती पर सबसे बड़ा रनचेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. वेस्टइंडीज ने साल 1987 में दिल्ली टेस्ट मैच को पांच विकेट से जीता था. खास बात यह है कि उस टेस्ट मैच के बाद से किसी विदेशी टीम ने भारतीय जमीन पर चौथी पारी में 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है.

Advertisement

भारतीय जमीन पर टेस्ट में टॉप-10 रनचेज
387 भारत बनाम इंगलैंड, चेन्नई 2008
276 वेस्टइंडीज बनाम भारत, दिल्ली 1987
276 भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011
261 भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2012
254 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई 1964
216 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2010
207 इंगलैंड बनाम भारत, दिल्ली 1972
207 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2010
203 भारत बनाम पाकिस्तान, दिल्ली 2007
194 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, बेंगलुरु 1998

बता दें कि इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज भारत के खिलाफ ही है. साल 2022 में बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने 378 रनों के टारगेट को चेज कर लिया था. भारतीय जमीन पर इंग्लैंड का सबसे सफल रनचेज 207 रन है, जो उसने 1972 में दिल्ली टेस्ट में किया था. इंग्लैंड ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीन बार चौथी पारी में 399 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है, हालांकि तीनों बार इंग्लैंड मैच जीत नहीं पाई थी. वैसे भी चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल काम है. जसप्रीत बुमराह जिस तरह की फॉर्म में वह अंग्रेजों के लिए टेंशन वाली बात है. स्पिन गेंदबाजों आर. अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी घातक साबित हो सकते हैं.

एशिया में सर्वाधिक सफल रन चेज
395/7 वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, चटगांव 2021
391/6 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 2017
387/4 भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2008
382/3 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, पल्लेकेल 2015
352/9 श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, कोलंबो 2006

Advertisement

ऐसा रहा है अब तक का मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों (290 गेंद, 19 चौके और सात छक्के) की पारी खेली जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौका जड़कर पूरा किया. यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए. 

जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 45 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया. बुमराह का ये पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बड़ी लीड मिली. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए.

भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. गिल का ये तीसरा टेस्ट शतक रहा. इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए. फिर इंग्लैंड ने 399 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक विकेट पर 67 रन बनाए. तीसरे दिन जैक क्राउली 29 और रेहान अहमद 9 रन पर नाबाद लौटे.

वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement