scorecardresearch
 

IND vs ENG: लॉर्ड्स में कोहली-रोहित क्यों हुए फेल..? बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब

टीम इंडिया अपनी लचर बल्लेबाजी से परेशान है. वह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट बचाने में जुटी है. इस बीच बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म खेल का हिस्सा है और वे जल्दी ही रन बनाएंगे.

Advertisement
X
Virat kohli (Getty)
Virat kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट बचाने में जुटी है
  • बैटिंग कोच राठौड़ ने भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया है

टीम इंडिया अपनी लचर बल्लेबाजी से परेशान है. वह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट बचाने में जुटी है. इस बीच बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म खेल का हिस्सा है और वे जल्दी ही रन बनाएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद उनसे पूछा गया कि क्या विदेश में बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन से उन पर दबाव बना है, उन्होंने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं.’

बल्लेबाजों के बारे में पूछने पर उन्होंने रोहित शर्मा को शॉट्स का चयन करने में और सावधानी बरतने की सलाह दी. वहीं. उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली एकाग्रता भंग होने के कारण विकेट गंवा बैठे.

Ind vs Eng: कप्तान कोहली का एंडरसन पर जोरदार पलटवार, बुमराह पर बौखलाया था Eng गेंदबाज 

राठौड़ ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज खराब दौर से उबरने के लिए नेट्स पर काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम काफी मेहनत कर रहे हैं. यह अलग तरह की स्थिति है और हम खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं. वे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं. नतीजे जल्दी ही आएंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट खेलते समय बतौर बल्लेबाज खराब दौर भी आता है. आपको उससे पार पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और प्रक्रिया सही रखनी होती है. सहयोगी स्टाफ के रूप में हम ऐसा करने में उनकी मदद कर रहे हैं.’

राठौड़ ने कहा, ‘जहां तक हम पर दबाव की बात है तो ऐसा नहीं है. लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी कोई नाकाम होता है तो चिंता होती है. हमें सभी बल्लेबाजों पर भरोसा है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं. जल्दी ही रन भी बनाएंगे.’

भारत को लगे शुरुआती झटके

पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रोहित 36 गेंदों में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. मार्क वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे.

लॉर्ड्स पर पुजारा-रहाणे की रिकॉर्ड साझेदारी... फिर भी मुश्किल में टीम इंडिया 

कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. कोहली 31 गेंदों में 20 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

Advertisement

चौथे दिन खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोके जाने पर भारत ने छह विकेट पर 181 रन बना लिये थे. उसके पास 154 रनों की बढ़त है. ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें -

Advertisement
Advertisement