अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा जेडेन सील्स के बीच 17 रनों की अनमोल साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
सील्स ने पहले 55 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रनों पर आउट करके 167 रनों से बढ़त ली.
That winning moment!🙌🏾 Sabina Park has witnessed history! #WIvPAK #MenInMaroon pic.twitter.com/OGJef9rWcV
— Windies Cricket (@windiescricket) August 15, 2021
मेजबान टीम के तीन विकेट 16 रनों पर गिर गए थे, जिसके बाद जर्मेइन ब्लैकवुड ने अर्धशतक जमाकर टीम को छह विकेट पर 111 रन तक पहुंचाया.
मैच बराबरी पर था, लेकिन चाय से ठीक पहले जेसन होल्डर आउट हो गए, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 114 रन हो गया और उसे जीत के लिए अभी भी 54 रन चाहिए थे.
आखिरी सत्र में रोच ने जोशुआ डा सिल्वा के साथ 28 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सील्स के साथ अहम साझेदारी करके मेजबान को जीत तक पहुंचाया.
रोच ने 30 रनों की नाबाद पारी को अपने 66 टेस्ट के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह आफरीदी ने 50 रन देकर चार और हसन अली ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये.