भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में है. पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं और वह मुकाबले में जीत दर्ज करते ही सीरीज अपने नाम कर लेगी. मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रफ्तार एवं स्विंग बॉलिंग का जलवा देखने को मिला.
दूसरे वनडे से जड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
शमी की एक गेंद तो लिविंगस्टोन के हेलमेट पर जा लगी जिसके चलते लगभग पांच मिनट तक खेल रुका रहा था. यह वाकया पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटा. लिविंगस्टोन शमी उस शॉर्ट गेंद को डक करने या उससे सिर को दूर करने में विफल रहते हैं. ऐसे में गेंद हेलमेट ग्रिल पर जा टकराती है, जिसके बाद लिविंगस्टोन को देखने के लिए फिजियो मैदान पर आते हैं.
शमी ने बटलर का लिया विकेट
लिविंगस्टोन को परेशान करने से पहले ठीक एक गेंद पहले शमी ने जोस बटलकर का विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. शमी की मिडिल स्टंप पर फेंकी गई गेंद पर इंग्लिश कप्तान गच्चा खा गए और गेंद पैड पर लगने के बाद विकेट्स से जा टकराई. बटलर ने सिर्फ चार रनों का योगदान दिया. लिविंगस्टोन की बात करें तो वह 33 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
पहले वनडे में किया था कमाल
मोहम्मद शमी ने पहले वनडे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था. शमी और बमराह ने मिलकर ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लिश टीम पानी मांगती नजर आई और एक-एक करके उसके सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते चले गए. नतीजतन इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 110 रनों पर सिमट गई थी. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर था. शमी ने उस मुकाबले में तीन और बुमराह ने छह विकेट चटकाए थे.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.