Rohit Sharma बल्लेबाजी के फ्लॉप शो ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया की लुटिया डुबो दी. रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे बड़े नाम फेल हुए और उसके बाद टीम इंडिया मैच में वापस ही नहीं आ पाई. पिछले मैच में जहां टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी, अब इस मैच में उसकी बल्लेबाजी का इतना बुरा हश्र हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (14 जुलाई) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. लॉर्ड्स में हुए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 247 का टारगेट मिला था लेकिन भारतीय टीम इसे पाने में फेल साबित हुई. भारतीय टीम यहां सिर्फ 146 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ ही अब तीन मैच की वनडे सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और 17 जुलाई को होने वाले मैच से सीरीज़ का नतीजा निकलेगा.
पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ें: दूसरे वनडे में बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया, इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
रवींद्र जडेजा भी अब आउट हो गए हैं और भारत की सभी उम्मीदें टूट गई हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने रवींद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड किया और वह सिर्फ 29 ही रन बना पाए. टीम इंडिया का स्कोर 140/8 हो गया है. अभी भी जीत 107 रन दूर है.
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है, मोहम्मद शमी 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शमी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ भारत का स्कोर 140 पर सात विकेट हो गया है. रवींद्र जडेजा अभी भी मैदान पर हैं.
भारतीय टीम का छठा विकेट गिर चुका है. हार्दिक पंड्या 29 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बन गए हैं. हार्दिक का कैच लियाम लिविंगस्टोन ने लपका. 28 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 105 रन है. रवींद्र जडेजा 15 और मोहम्मद शमी चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टींम का पांचवां विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रीस टॉप्ली ने बोल्ड आउट कर दिया. 20.3 ओवर्स में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन है. हार्दिक पंड्या 16 और रवींद्र जडेजा एक रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली को डेविड विली ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली ने 16 रनों की पारी खेली. 11.3 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट पर 32 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम संकट में दिखाई दे रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए हैं. पंत को ब्रायडन कार्स ने सबस्टीच्यूट खिलाड़ी फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर 10.5 ओवर्स में तीन विकेट पर 31 रन है. विराट कोहली 16 और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- Ind Vs Eng 2nd ODI: रोहित शर्मा की दमदार कप्तानी, बॉलिंग चेंज का ऐसा जाल बुना बच नहीं पाए अंग्रेज
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. शिखर धवन को रीस टॉप्ली ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. धवन ने 9 रनों का योगदान दिया. 8.5 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 27/2. विराट कोहली 13 और ऋषभ पंत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका लग गया है. रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए हैं. रोहित को रीस टॉप्ली ने LBW आउट किया. भारत का स्कोर 2.4 ओवर्स में एक विकेट पर चार रन है. विराट कोहली और शिखर धवन खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.
The perfect start! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/VpwTb5GMkV
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/kuPcpz9xXb
A fantastic spell (4-47) from @yuzi_chahal comes to an end and he gets an applause here at the Lord's.👏
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
Jonny Bairstow ✔️
Joe Root✔️
Ben Stokes✔️
Moeen Ali✔️https://t.co/N4iVtxsQDF #ENGvIND pic.twitter.com/VoN6FwdWOG
इंग्लैंड ने भारत को 247 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 49 ओवर्स में 246 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 और डेविड विली ने 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 38 और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रनों की पारियां खेलीं. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुआ.
48 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 242 रन है. क्रेग ओवरटन 8 और रीस टॉप्ली 2 रन बनाकर खेल रहे है. आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज ब्रायडन कार्स थे. कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
इंग्लैंड को सातवां झटका लग गया है. मोईन अली 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मोईन को युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर 42 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 210 रन है. डेविड विली 25 और क्रेग ओवरटन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
34 ओवर्स की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 161 रन है. मोईन अली 18 और डेविड विली 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Legendary pair back at @HomeOfCricket ☺️👌👌@sachin_rt @SGanguly99 pic.twitter.com/eIIVS0A30l
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. खतरनाक दिख रहे लियाम लिविंगस्टोन पवेलियन लौट गए हैं. लिविंगस्टोन को हार्दिक पंड्या ने सबस्टीच्यूट खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 33 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. 29.2 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन है.
भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई है. बेन स्टोक्स चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. स्टोक्स ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का स्कोर 21.4 ओवर्स में पांच विकेट पर 102 रन है. मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.
Jonny Bairstow ☑️
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
Joe Root ☑️
Ben Stokes ☑️@yuzi_chahal is on 🔥🔥
Live - https://t.co/N4iVtxsQDF #ENGvIND pic.twitter.com/4nGMAASmPM
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आउट हो गए हैं. बटलर को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. बटलर महज तीन रन बना पाए. इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 87 रन है. बेन स्टोक्स 10 और लियाम लिविंगस्टोन 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रूट महज 11 रन बना सके. 18 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन है. बेन स्टोक्स 9 और जोस बटलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Chahal strikes again and Joe Root is given out LBW!
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
Live - https://t.co/1fGCGj0DLT #ENGvIND pic.twitter.com/m9lD5ct86c
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर यह कामयाबी दिलाई है. बेयरस्टो ने 38 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 14.4 ओवर्स में दो विकेट पर 72 रन है. जो रूट 10 और बेन स्टोक्स शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
England have lost both their openers at Lord's ☝️#ENGvIND | 📝 Scorecard: https://t.co/ol02G2QcgM pic.twitter.com/M2DGG3K5AP
— ICC (@ICC) July 14, 2022
इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 46 रन है. जॉनी बेयरस्टो 19 और जो रूट तीन बनाकर आउट हुए.जेसन रॉय 23 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की बॉल पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे.
Hardik strikes for India. Roy Caught by Suryakumar Yadav #ENGvIND
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 14, 2022
ENG - 41/1 pic.twitter.com/NcFZ8wTPgR
पांच ओवर्स का खेल हो चुका है. इस समय इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है. जेसन रॉय 21 और जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को इस साझेदारी को जल्द तोड़ने की आवश्यकता है.
क्लिक करें- Virat Kohli Ind Vs Eng 2nd ODI: अटकलों को विराम, दूसरा वनडे खेलने उतरे विराट कोहली, ये प्लेयर हुआ बाहर
खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से इस मुकाबले में बड़े स्कोर की उम्मीद है. कोहली नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते दिखे.
Virat Kohli warming up in the nets ahead of the 2nd ODI against England.#ENGvIND pic.twitter.com/BgDquilIOz
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.
Unchanged 💪
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
We lose the toss and bat first 🏏
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 @RL_Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
A look at our Playing XI for the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
Virat Kohli back in the XI
Live - https://t.co/N4iVtxbfM7 #ENGvIND pic.twitter.com/yeJIf2xTvz
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम में कोहली की वापसी हुई, जो पहला मैच नहीं खेल पाए थे. कोहली ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है.