scorecardresearch
 

Rishabh Pant: ऋषभ पंत का बांग्लादेश सीरीज में होगा लिटमस टेस्ट, फ्लॉप होने पर टीम इंडिया से छुट्टी!

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें होंगी. पंत काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में उनके लिए यह सीरीज काफी अहम है. बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने पर पंत की सीमित ओवर्स की टीम से छुट्टी हो सकती है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों का आयोजन होना है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी जिसका पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में सबकी निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होंगी जो हालिया समय में सीमित ओवर्स क्रिकेट में काफी स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं.

पंत पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव

वैसे कागज पर बांग्लादेशी टीम काफी कमजोर दिख रही है और उसका हालिया प्रदर्शन भी उत्साहजनक नहीं रहा है. इसके बावजूद ऋषभ पंत को फॉर्म में आने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. ऋ,भ पंत ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कहा था कि सीमित ओवर्स क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कोई खराब नहीं है और वह अभी केवल 25 साल के हैं. पंत ने यह भी कहा था कि 30-32 साल होने पर ही उनके प्रदर्शन की तुलना की जाए.

पंत की यह झल्लाहट साफ बता रही थी कि खराब फॉर्म के चलते उनपर काफी प्रेशर बढ़ चुका है. वैसे भी ऋषभ पंत के टीम में रहने से संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को ज्यादा चांस नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यदि ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो चयनकर्ताओं का धैर्य जरूर जवाब देगा. मतलब साफ है कि  खराब प्रदर्शन करने पर उनकी टी20 और वनडे टीम से छुट्टी हो सकती है.

Advertisement

क्लिक करें- मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से हुए बाहर, इस प्लेयर की टीम में एंट्री

पिछली 9 पारियों में पूरी तरह फ्लॉप

ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. दोनों ही मैचों में पंत मौके को भुना नहीं पाए थे और कुल 9 रन बना पाए. फिर न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी और वह टी20 और वनडे की चार पारियों को मिलाकर कुल 42 रन जोड़ पाए.

ऋषभ पंत की पिछली नौ पारियों को गौर करें तो उनके बल्ले से सिर्फ 96 रन निकले हैं और इस दौरान उनका एवरेज 11 से भी कम का रहा है. इन नौ पारियों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दो अनऑफिशियल टी20 मुकाबले भी शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पंत इन नौ इनिंग्स में एक भी बार 27 रन से आगे नहीं बढ़ पाए.

ऋषभ पंत की पिछली 9 पारियां:
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 10 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 11 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 6 रन
भारत बनाम इंग्लैंड- 6 रन
भारत बनाम जिम्बाब्वे- 3 रन
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 27 रन

Advertisement

पंत का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार

देखा जाए तो ऋषभ पंत का सीमित ओवर्स करियर कुछ खास नहीं रहा है. केवल वह टेस्ट में ही खुद को साबित कर पाए हैं. पंत ने अबतक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत के नाम टेस्ट मैचों में 4.32 के एवरेज से 2123 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे.


 

Advertisement
Advertisement