scorecardresearch
 

IND Vs BAN Kanpur Test: इंद्रदेव भी नहीं रोक सकेंगे भारतीय टीम का विजयरथ... बैजबॉल गेम से बांग्लादेश को जकड़ा

कानपुर टेस्ट में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम 233 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 52 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए.

Advertisement
X
विराट कोहली, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल. (@BCCI)
विराट कोहली, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल. (@BCCI)

IND Vs BAN Kanpur Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती 3 दिन इंद्रदेव जमकर बरसे, जिस कारण खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश के कारण पहले दिन में सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे.

मैच में तीसरे दिन का खेल तो गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हो सका था. मगर चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. लंच ब्रेक के बाद बांग्लादेश टीम को 233 रनों पर समेट दिया. 

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कहर

इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. जबकि पेसर मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. यहां तक गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बांग्लादेश को चारों खाने चित किया.

भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 और केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 47 और शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए.

Advertisement

34.4 ओवर में 285 रन बना डाले

इस तरह बारिश से बाधित इस मैच में एक ही दिन में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बना ली. उसने 34.4 ओवर में 8.22 के धांसू रनरेट से 285 रन बना डाले. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 52 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए.

अब पांचवें दिन का खेल काफी अहम होने वाला है. भारतीय बॉलर अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से बांग्लादेश को जल्द समेटकर मैच अपने नाम करने को उत्सुक रहेंगे. इस तरह कह सकते हैं कि अब इंद्रदेव भी भारत का यह विजयरथ नहीं रोक सकेंगे. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीतकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना रखी है.

भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement