scorecardresearch
 

Kuldeep Yadav IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया की कैसी रणनीति? पिछले मैच के 'हीरो' कुलदीप यादव को कर दिया ड्रॉप

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया है. कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है. जयदेव 12 साल बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं.

Advertisement
X
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 188 रनों से शिकस्त दी थी. ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं.

दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला किया है. चटगांव टेस्ट मैच में जीत के हीरो कुलदीप यादव को इस मुकाबले से ड्रॉप कर दिया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाए थे और वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहे थे. कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग-11 में मौका मिला है.

कुलदीप को लेकर केएल राहुल का ये बयान

केएल राहुल ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है. विकेट में थोड़ा नमी है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है. हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है. कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक अवसर है.'

Advertisement

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालेद अहमद, तस्कीन अहमद.

कुलदीप ने खेले हैं सिर्फ आठ टेस्ट

28 साल के कुलदीप यादव को तभी मौका मिल पाता है, जब एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता होती है. इस मुकाबले में भी आर. अश्विन और अक्षर पटेल को उनपर तवज्जो मिली है. देखा जाए तो चटगांव टेस्ट मैच के जरिए कुदीप 22 महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. कुलदीप यादव ने अपने डेब्यू से लेकर अबतक 5 सालों में सिर्फ 8 टेस्ट खेले हैं.

कुलदीप ने इन 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं, जो काफी शानदार कहा जा सकता है.  28 साल के कुलदीप यादव ने ओवऑल भारत के लिए आठ टेस्ट, 73 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 197 विकेट दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement